दिल्ली के सैलून में दो लोगों की हत्या, वीडियो में सटाकर गोली मारता दिखा हमलावर
सोनू और आशीष नाम के दो व्यक्तियों को गोली मारी गई. दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नाम के व्यक्ति पर पहले से दो मामले दर्ज हैं.

नज़फगढ़ स्थित सैलून (बाएं) और घटना का सीसीटीवी (दाएं).
वीडियो: दिल्ली पुलिस में ACP के बेटे की हत्या, कर्ज ना चुका पाने पर दोस्तों ने ही मार दिया?