LG वीके सक्सेना ने CM आतिशी की जमकर तारीफ कर दी, केजरीवाल से कितना बेहतर बताया?
VK Saxena से पहले आतिशी ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में पहले संस्थान की तारीफ की. उसके बाद उन्होंने समाज में फैली धाराणाओं का जिक्र किया. आतिशी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को गिनाया.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच अदावत के किस्से आए दिन छपते रहते हैं. दोनों एक दूसरे पर काम करने में रुकावट पैदा करने के आरोप लगाते रहते हैं. नई मुख्यमंत्री आतिशी के सत्ता संभालने के बाद भी ये सरगर्मी कम नहीं हुई है. अगरचे 22 नवंबर को कुछ दिलचस्प जरूर हुआ. कुछ ऐसा जो बहुत सालों से देखा-सुना नहीं गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बतौर मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ कर दी. साथ ही दावा भी किया कि वो पहले वाले मुख्यमंत्री, यानी अरविंद केजरीवाल से ‘1000 गुना बेहतर’ हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने की सीएम की तारीफइस अभूतपूर्व घटना का गवाह बना दिल्ली के कश्मीरी गेट में स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय. यहां शुक्रवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. कोर्स पूरा करने वालों को डिग्रियां और टॉप करने वाले छात्रों को मेडल बांटे गए. मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम में दोनों ने भाषण भी दिए. वीके सक्सेना ने अपनी स्पीच में छात्रों के लिए काफी अच्छी-अच्छी बातें बोलीं. मोटिवेशनल बातें. इसी बीच उन्होंने सियासी अदावत को किनारे रख कर अचानक दिल्ली की सीएम की तारीफ कर दी. अंग्रेजी में बोलते-बोलते अचानक से उन्होंने हिंदी में कहा,
“मुझे खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आज एक महिला है. मैं ये पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शायद ये अपने पूर्वर्ती सीएम से एक हज़ार गुना ज्यादा बेहतर हैं.”
एक ही वाक्य में ‘शायद’ और ‘विश्वास’ का इस्तेमाल करने वाले उपराज्यपाल की इस बात पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देनी लगी. उन्होंने दो लोगों का बिना नाम लिए बहुत कुछ कह दिया. आतिशी की तारीफ और केजरीवाल पर तंज.
वीके सक्सेना के इस बात पर आतिशी का क्या रिएक्शन था, ये अभी सामने नहीं आया है. कार्यक्रम में वो एलजी से पहले ही छात्रों को संबोधित कर चुकी थीं. उन्होंने अपने भाषण में पहले संस्थान की तारीफ की. उसके बाद उन्होंने समाज में फैली धाराणाओं का जिक्र किया. आतिशी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को गिनाया. उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया. कहा कि समाज में लड़के और लड़कियों को एक बराबर ट्रीट नहींं किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण के लिए CM आतिशी ने BJP शासित प्रदेशों पर फोड़ा ठीकरा, पंजाब के लिए क्या कहा?
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इसी साल 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया और 21 सितंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है.
वीडियो: दिल्ली में AQI का लेवल एक हजार से ऊपर या सरकार का डेटा सही, कहीं AQI को नापने में झोल तो नहीं?