केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बजट में क्या खास किया है? महिलाओं वाली योजना तो जरूर जाननी चाहिए
साल 2024-25 के लिए दिल्ली का बजट कुल 76000 करोड़ रुपए का है. हेल्थ सेक्टर को लगभग 16000 करोड़ रुपए मिले हैं.
दिल्ली सरकार ने 2024 का बजट ( Delhi Government Budget 2024 ) जारी कर दिया है. वित्त मंत्री आतिशी (Delhi Finance Minister Atishi) ने सोमवार 4 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024 के लिए आतिशी ने 76000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' भी पेश की.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा,
'साल 2013 में जब हम राजनीति में आए थे तब हमने देखा कि दिल्ली के लोगों का राजनीति और लोकतंत्र से भरोसा उठ गया था. महीने की 25 तारीख तक गृहिणी के रुपए खत्म हो जाते थे. गुजारे के लिए उन्हें अपने गहने गिरवी रखने पड़ते थे. इसके चलते आम आदमी का वोट से भरोसा उठ गया था.'
उन्होंने आगे बताया,
'दिल्ली देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.55 फीसदी है. लेकिन देश की GDP में दिल्ली का योगदान दोगुने से ज्यादा है. साल 2023-2024 में देश की औसत GDP में दिल्ली का योगदान 3.89 फीसद होने जा रही है. वित्त वर्ष 2014-15 में दिल्ली सरकार का बजट 30940 करोड़ रुपए था. और वित्त वर्ष 2024-25 में केजरीवाल सरकार के दसवें बजट में मैं 76000 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश कर रही हूं.'
बजट का एलान करते हुए आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया. उन्होंने योजना को लेकर बताया कि इस योजना के तहत हर महीने 18 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही महिलाओं के कल्याण के लिए इस योजना के तहत 2000 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
शिक्षा के क्षेत्र में क्या अपडेट?अपने भाषण के दौरान आतिशी ने बताया कि साल 2014-15 में दिल्ली का शिक्षा बजट 6554 करोड़ रुपए था. जो साल 2024-25 में बढ़कर 16396 करोड़ रुपए हो गया है. उन्होंने बताया कि बीते नौ सालों में करीब 400 स्कूल प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज, 1770 प्रिंसिपल को IIM अहमदाबाद भेजा गया है. 950 से ज्यादा टीचर्स की ट्रेनिंग सिंगापुर में हुई है. इसी के साथ साल 2015 के बाद से दिल्ली के स्कूलों में 22,711 नए क्लासरूम बनाए गए हैं.
हेल्थ सेक्टर के लिए क्या?बजट के दौरान स्वास्थ्य पर बात करते हुए आतिशी ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के लिए 8685 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जिसमें सरकारी अस्पताल के लिए 6215 करोड़ रुपए, मोहल्ला क्लीनिक के लिए 212 करोड़ रुपए, सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों के लिए 658 करोड़ रुपए और नए अस्पतालों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: अगर आपका बैंक डूब गया तो आपको कितने पैसे मिलेंगे? वित्त मंत्री ने बजट में बताया
और क्या-क्या?2024-25 के बजट में पेंशनधारियों के लिए 2714 करोड़ रुपए का एलान किया गया है. महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के कल्याण के लिए 6216 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. दिल्ली जल बोर्ड के लिए 2024-25 में 7195 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. IIIT के लिए 242 करोड़ रुपए. मुख्यमंत्री टैलेंटेड कोचिंग स्कीम के लिए छह करोड़ रुपए, उच्च शिक्षा के लिए 1220 करोड़ रुपए.
वीडियो: सेहत: डायबिटीज का सेक्स लाइफ पर क्या असर पड़ता है?