The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Cricketer become victim ...

हनीट्रैप में फंस गया ये क्रिकेटर, वीडियो बनाकर चेन, पैसा, मोबाइल सब लूट ले गए!

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी!

Advertisement
Delhi cricketer honey trap
क्रिकेटर को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए का माल लूट लिया | प्रतीकात्मक फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
7 नवंबर 2022 (Updated: 7 नवंबर 2022, 22:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट खेलने के लिए कोलकाता (Kolkata) गया दिल्ली का एक क्रिकेटर हनीट्रैप का शिकार हो गया है. कुछ लोगों ने कथित तौर पर क्रिकेटर का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर धमकाकर उससे लाखों रुपए का माल लूट लिया. कोलकाता के बागुईआटी (Baguiati) इलाके की पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है.

क्रिकेटर को कैसे जाल में फंसाया?

इंडिया टुडे के अनिर्बान सिन्हा रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित क्रिकेटर ने 2 नवंबर को बागुईआटी पुलिस को एक शिकायत दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि 29 अक्टूबर, 2022 को वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए दिल्ली की टीम के साथ कोलकाता आए थे. वो कोलकाता के साल्ट लेक के एक होटल में रुके थे. उनके मुताबिक तीन लोगों ने उन्हें बागुईआटी इलाके में स्थित एक बस स्टैंड पर बुलाया. और उनसे ऑनलाइन 60 हजार रुपए, मोबाइल फोन और चैन लूट ली.

क्या लालच दिया क्रिकेटर को?

इंडिया टुडे ने पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपियों ने डेटिंग साइट के जरिए क्रिकेटर को कई लड़कियों के फोटो दिखाकर बस स्टैंड पर बुलाया था. आरोपियों ने उनसे झूठा वादा किया कि वो इनमें से एक महिला के साथ समय बिता सकते हैं. इसके बाद आरोपी क्रिकेटर को शहर में कई जगहों पर अपने साथ ले गए और इस दौरान उनका एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी युवकों ने ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर क्रिकेटर से लाखों रुपये की उगाही की.

पीड़ित की शिकायत के बाद बागुईआटी पुलिस ने आरोपियों को ढूंढना शुरू किया. शनिवार, 5 नवंबर को पुलिस ने एक के बाद एक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शुभंकर विश्वास, ऋषभ चंद्र और शिव सिंह हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने न सिर्फ क्रिकेटरों को बल्कि कई अन्य लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे लूटे हैं. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं.

वीडियो: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने नीदरलैंड्स से कहा..?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement