दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी, 5 मजदूर मलबे में दबे, भयानक तस्वीरें सामने आईं
फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं.
दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग में अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा था. हादसे के बाद पांच मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक मलबे से पांच लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कालसी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
"आजाद मार्केट के शीश महल में बिल्डिंग गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, 4 लोग घायल हुए हैं. बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."
प्रशासन को 8 बजकर 50 मिनट पर हादसे की सूचना मिली थी. इसे लेकर एडीओ रविंदर ने आजतक को बताया,
“आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में जिस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, वह अचानक गिर गई. हादसे की कॉल सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर मिली. इसके बाद तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई.”
आजतक की खबर के मुताबिक चश्मदीदों का कहना है कि जहां ये बिल्डिंग गिरी है, वहीं पास में एक स्कूल है और कई बच्चे वहां से गुजर रहे थे. उन बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिल्डिंग गिरने के बाद से बच्चों का कोई पता नहीं है.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 की बिल्डिंग गिरी है. फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां रेस्क्यू कर रही हैं. बिल्डिंग में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम में लगे 5 मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.
फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हादसा रिहायशी इलाके में हुआ है, ऐसे में रेस्क्यू टीम के लिए राहत और बचाव कार्य मुश्किल माना जा रहा है.
फिलहाल ये खबर डेवलप हो रही है...
Video: कौन है प्रयागराज हिंसा के आरोपी की बेटी आफरीन फातिमा, जिसने AMU की बिल्डिंग में ताला लगा दिया?