The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi air pollution aiims neur...

'वायु प्रदूषण से फेफड़े ही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने का भी खतरा'

बढ़ता AQI आपके लिए डबल समस्या लेकर आ रहा है.

Advertisement
Central Pollution Control Board recorded AQI-394 in Delhi on the morning of 7th November.
दिल्ली-NCR के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण का असर देखा जा रहा है. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
7 नवंबर 2023 (Published: 16:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली NCR सहित लगभग पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण (air pollution) न सिर्फ हमारे फेफड़ों बल्कि दिल और दिमाग पर भी असर डालता है - दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ रहे न्यूरो सर्जन डॉ. विपुल गुप्ता ने इस बारे में हुई एक रिसर्च के हवाले से ऐसा कहा है. माने बढ़ता AQI आपके लिए डबल समस्या लेकर आता है.

इंडिया टुडे से जुड़े संजय शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. गुप्ता ने एक मेडिकल रिसर्च के हवाले से बताया,

"वायु प्रदूषण का असर दिल और दिमाग पर डालता है. इससे बचने के लिए एक बेहतर क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर और मास्क लगाना बहुत जरूरी है. वायु प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक या स्ट्रोक की वजह से होती हैं."

डॉ. गुप्ता ने कहा,

"प्रदूषण हमारे शरीर में छोटे-छोटे कण के तौर पर जाता है. ये खून की नलियों में पहुंचते हैं. इससे खून की नलियों की लाइनिंग खराब हो जाती है. इसके चलते ब्लड प्रेशर और ब्लॉकेज की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. पहले से बीमार लोगों को प्रदूषण से ज्यादा खतरा होता है."

ये भी पढ़ें- दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

बढ़ रहे हैं स्ट्रोक के मामले

डॉ. विपुल गुप्ता ने बताया कि 2015 में WHO ने कहा था कि करीब 20% स्ट्रोक के मामले आ रहे हैं. इसमें से करीब 20 से 25% हार्ट अटैक के मामले हैं. जिसका एक मुख्य कारण प्रदूषण है. WHO ने ये भी कहा था कि हम लोग अभी वायु प्रदूषण को नजरअंदाज कर रहे हैं. सिर्फ 10 माइक्रोग्राम PM 2.5 बढ़ने से ही स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा 10 फीसदी तक बढ़ जाता है.

डॉ. गुप्ता ने कहा कि हाल ही में AQI 700 से ऊपर जा रहा है, जो हमारे शरीर पर बहुत खराब असर डालता है. इसका असर हमारे घर के अंदर भी होता है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों पहले से कोई बीमारी है, उन्हें अच्छी क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही, घर को बंद रखना चाहिए. थोड़ी देर के लिए भी दरवाजा खोलने से प्रदूषण का असर घर के अंदर आ जाता है.  

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 7 नवंबर की सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता(Air Quality) 'गंभीर' कैटेगरी में थी. यहां का AQI 394 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी वायु गुणवत्ता की हालत बेहद खराब है. दिल्ली से लगे नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 439, गुरुग्राम में 364, गाजियाबाद में 338 और फरीदाबाद में 382 AQI है.

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम भी शुरू किया गया है. इसके तहत अब एक दिन ऑड और दूसरे दिन इवन नंबर की गाड़ियां चलाई जा सकेंगी. 

वीडियो: दिल्ली AQI हुआ 'गंभीर', BJP ने CM अरविंद केजरीवाल को सुनाई खरी-खोटी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement