The Lallantop
Advertisement

"अब मनीष सिसोदिया अरेस्ट होंगे!" - अरविंद केजरीवाल ने क्या आशंका जताई?

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से दिल्ली सरकार को लेकर कर दी बड़ी मांग

Advertisement
arvind-kejriwal
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार करने की साजिश है | फोटो: आजतक
2 जून 2022 (Updated: 2 जून 2022, 20:22 IST)
Updated: 2 जून 2022 20:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. उनका आरोप है कि स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को एक झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार, 2 जून को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें ही उन्होंने यह जानकारी मीडिया से साझा की.  

केजरीवाल को कैसे पता गिरफ्तार होंगे सिसोदिया?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि उन्हें मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए साजिश रचे जाने की जानकारी कहां से मिली है.

उन्होंने कहा,

‘मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सरकार एक फर्जी केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है, उन्हीं सूत्रों से खबर मिली है कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने वाली है. केंद्र ने एजेंसियों को फर्जी केस तैयार करने को कहा है.’

केजरीवाल ने आगे कहा,

'दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के पीछे क्या साजिश है, मुझे नहीं पता. लेकिन अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट करने की साजिश रची जा रही है. अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं तो पता नहीं फिर ईमानदार कौन होगा. 

हिमाचल प्रदेश चुनाव का जिक्र किया 

इस दौरान केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश चुनाव का जिक्र करते हुए कहा,

‘मुझे नहीं पता कि ये गिरफ्तारी क्यों हो रही है. कोई कहता है कि ऐसा हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से हो रहा है. कोई कहता है कि पंजाब चुनाव में AAP की जीत होने पर इस तरह बदला लिया जा रहा है.’

“मोदी जी हम डरते नहीं, सभी को एक साथ गिरफ्तार करवा लो”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा,

‘मेरी पीएम मोदी से हाथ जोड़कर विनती है कि वह दिल्ली के सभी विधायकों और मंत्रियों को एकसाथ गिरफ्तार करवाकर जांच करवा लें. हम डरते नहीं, एकबार फिर ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकलेंगे...हमारे मंत्री और विधायकों की ऐसे अलग-अलग गिरफ्तारी से देश का नुकसान होता है, क्योंकि इससे विकास कार्यों में बाधा आती है. सत्येंद्र जैन कई मोहल्ला क्लीनिक बना रहे थे, पानी की सफाई पर काम कर रहे थे, अब सबका काम रुक गया..’

ED ने सत्येंद्र जैन को क्यों गिरफ्तार किया?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार, 30 मई को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.  बताया जाता है कि ED ने जैन पर ये कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े कथित हवाला लेनदेन के मामले में की. सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का इस्तेमाल दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जमीनों को खरीदने के लिए किया. साथ ही कुछ पैसे का इस्तेमाल जमीन खरीदने के बाद लोन को चुकाने के लिए भी किया गया.

वीडियो देखें | सत्येंद्र जैन को मिले पद्म विभूषण, इस पर क्यों भड़कीं स्मृति ईरानी

thumbnail

Advertisement

Advertisement