वरुण धवन ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. वरुण अब तककरीब 12-13 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अक्सर उनकी तुलना गोविंदा और सलमानखान से होती रही है. उन्होंने सलमान की फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक में काम किया है.गोविंदा की 'कुली नंबर 1' की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी तुलना की एक वजह येभी है. इसके अलावा लोग वरुण की फिल्मों के ज़ॉनर, डांस करने के स्टाइल, एक्सप्रेशनऔर एक्टिंग को सलमान और गोविंदा जोड़ लेते हैं.हाल ही में डेविड धवन ने 'एशियन ऐज' से बात की. यहां उनसे भी यही सवाल पूछा गया.इसके जवाब में उन्होंने कहा, गोविंदा और सलमान खान से बहुत अलग एक्टर है वरुण. जबवरुण ने 'जुड़वा' की रीमेक में काम किया, तो उन्होंने वो करने की कोशिश नहीं की, जोसलमान खान ने किया. जैसा काम सलमान खान या गोविंदा ने किया, वो कोई एक्टर नहींदोहरा सकता है. जैसे वरुण 'जुड़वा 2' में सलमान से अलग दिखे थे, वैसे ही वो 'कुलीनंबर 1' में गोविंदा से अलग अंदाज में नजर आएंगे.'बड़े मियां-छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ डेविडधवन. (फोटो सोर्स-mygoodtimes.in)लीजेंड हैं गोविंदा1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' आई थी. डेविड धवन औरगोविंदा की ये सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने गोविंदा केबारे में कहा, मैं गोविंदा की फिल्मों की ईमानदार रीमेक नहीं कर सकता. पहली बात तोये कि वरुण गोविंदा की तरह नहीं है. अपने स्टाइल और तरीके में गोविंदा एक लीजेंड थेऔर कोई उनको कॉपी नहीं कर सकता है. 'हसीना मान जाएगी', 'हीरो नंबर 1' और 'कुली नंबर1' जैसी फिल्मों में मैंने और गोविंदा ने मिलकर जिस तरह का काम किया है, उसे किसीऔर एक्टर के साथ दोहराया नहीं जा सकता है. बॉलीवुड की हिट जोड़ीडेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड के उन एक्टर-डायरेक्टर में से हैं,जिन्होंने साथ में कई हिट फिल्में दीं. गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्मों मेंकाम किया है. इनमें 'हसीना मान जाएगी' (1999), 'कुंवारा' (2000), 'क्योंकि मैं झूठनहीं बोलता' (2001) और 'जोड़ी नंबर 1' (2001) जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि बादमें कहा गया कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और बात इतनी बढ़ गई कि बोलचाल भीबंद हो गया. दोनों आखिरी बार 2009 में आई फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' में एक साथ आएथे.सलमान खान ने डेविड धवन के डायरेक्शन में आठ फिल्मों में काम किया है. 'पार्टनर'2007 के बाद सलमान और डेविड भी अबतक साथ नहीं आए हैं.View this post on InstagramHappy birthday papa मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर । काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number1A post shared by Varun Dhawan(@varundvn) on Aug 16, 2019 at 3:46am PDTसारा और वरुण की जोड़ी'जुड़वा 2' का निर्देशन डेविड धवन ने ही किया था. गोविंदा के बाद वरुण धवन वाली'कुली नंबर 1' को भी वही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंटप्रोड्यूसर कर रही है. जो प्रोड्यूसर वाशू भगनानी की कंपनी है. फिलहाल शूटिंग चलरही है. ये फिल्म मजदूर दिवस पर 1 मई, 2020 को रिलीज होने वाली है.--------------------------------------------------------------------------------Video : हिंदी फिल्मों की पहली इंडो-अमेरिकन लीडिंग एक्ट्रेस दीप्ति नवल से जुड़ेतीन किस्से