The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • darshan hiranandani targets tm...

महुआ मोइत्रा पर दर्शन हीरानंदानी के बड़े आरोप, 'PM मोदी को बदनाम करने के लिए अडानी को घेरती थीं'

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एक पत्र में हीरानंदानी ने बताया कि उन्होंने महुआ के सरकारी आवास की मरम्मत करवाई, साथ ही यात्राओं और छुट्टियां का खर्च भी उठाया.

Advertisement
darshan hiranandani targets tmc mp mahua moitra says targeted adani to malign modi
हीरानंदानी के अनुसार, PM-अडानी को टारगेट करने के लिए महुआ लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी संपर्क में थीं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
19 अक्तूबर 2023 (Updated: 19 अक्तूबर 2023, 22:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी के CEO दर्शन हीरानंदानी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़े आरोप लगाए हैं (Darshan Hiranandani targets Mahua Moitra). हीरानंदानी ने कहा है कि मोइत्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम और शर्मिंदा करने के लिए गौतम अडानी पर हमला बोलती थीं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक हीरानंदानी ने एक पत्र में TMC सांसद पर ये गंभीर आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक हीरानंदानी ने ये भी माना कि उन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा का संसद का लॉगइन भी इस्तेमाल किया था. इसका इस्तेमाल संसद में अडानी समूह को घेरने वाले सवाल को पूछने के लिए किया गया था. दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामे में कहा, 

"मैं उम्मीद कर रहा था कि महुआ मोइत्रा का साथ देने से मुझे विपक्षी (विपक्षी पार्टियों की सरकारों वाले) राज्यों की मदद मिलेगी."

लेटर में हीरानंदानी ने लिखा है कि वो महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे भी दिया करते थे. यहीं नहीं हीरानंदानी ने महुआ के सरकारी आवास की मरम्मत भी करवाई थी. साथ ही महुआ की यात्राओं और छुट्टियां का खर्च भी उठाया था.

हीरानंदानी ने ये भी बताया कि महुआ मोइत्रा राजनीति में तेज़ी से तरक्की करने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाना चाहती थीं, और इसी वजह से उन्होंने गौतम अडानी को टारगेट किया. हीरानंदानी के अनुसार, PM-अडानी को टारगेट करने के लिए महुआ लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी संपर्क में थीं.

हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि इस काम में महुआ मोइत्रा की मदद सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ कर रहे थे. इनके अलावा, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा ने महुआ की मदद की. दर्शन हीरानंदानी के मुताबिक, महुआ ने इस काम में विदेशी पत्रकारों से भी सहायता ली, जो कि फाइनैंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और BBC से जुड़े थे. साथ ही कई भारतीय मीडिया हाउस से भी महुआ मोइत्रा का संपर्क था.

हाल में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा पैसे लेकर संसद में सवाल उठाती रही हैं. निशिकांत दुबे ने एक पत्र के जरिये आरोप लगाया कि हीरानंदानी के साथ साजिश के तहत मोइत्रा ने संसद में अडानी का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर निशाना साधा. 

महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को खारिज किया था और निशिकांत दुबे की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाया. उन्होंने बीजेपी नेता, जय अनंत और कुछ मीडिया संस्थानों पर मानहानि का केस भी दर्ज कराया है. अब हीरानंदानी का पत्र के सामने आने के बाद महुआ पर राजनीतिक हमले बढ़ सकते हैं.

(ये भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे, जय अनंत के साथ मीडिया संस्थानों पर भी मानहानि का केस किया)

वीडियो: निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा अडानी को लेकर क्यों भिड़े?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement