डांसर का नाच पसंद नहीं आया, दूल्हे के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी
गरीब कलाकारों की जान की कीमत कितनी कम हो गई है!

शादी-ब्याह में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाना आम बात है. लेकिन बिहार के सुपौल में एक शादी के दौरान बात इतनी बढ़ी, कि डीजे पर नाच रहे एक डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला - दूल्हे का छोटा भाई. हत्या करने के बाद वो फरार है. पुलिस ने FIR दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है.
आजतक से जुडे़ राम चंद्र मेहता की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 मई को डांसर सुभाष यादव मटकोड़ रस्म(शादी के एक दिन पहले होने वाली रस्म) में डांस करने मंगा सिहौल गांव गया था. वहीं उसका दूल्हे के छोटे भाई विपिन कुमार से झगड़ा हुआ. सिर्फ इस बात पर, कि सुभाष, विपिन की पसंद का डांस नहीं कर रहा था. झगड़ा उसी वक्त सुलझ भी गया था. अगले दिन 3 मई को सुभाष फिर शादी में डांस करने गया. रात दस बजे वो बारात में डीजे पर डांस कर रहा था. उसी वक्त विपिन ने उसपर गोली चला दी. सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद विपिन बाइक पर फरार हो गया.
आजतक से बातचीत करते हुए मृतक के परिजनों ने बताया
पुलिस ने बताया हर्ष फायरिंग का मामला‘सुभाष जिस बारात में डांस कर रहे थे वहां बारातियों के पास बंदूकें थीं. सुभाष से कहा जा रहा था कि जैसा-जैसा बता रहे हैं, वैसा डांस करो, वर्ना गोली मार देंगे. और आखिरकार दूल्हे के भाई ने सुभाष की गोली मारकर हत्या कर ही दी.’
घटना पर नदी थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया
‘हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. केस में FIR दर्ज की जा चुकी है और सभी जगह छापेमारी की जा रही है. हमें उम्मीद है आरोपी जल्द से जल्द मिल जाएगा.’
रिपोर्ट के मुताबिक 4 मई को सुभाष के गांव वालों (तेतरिया गांव) ने मरौना-निर्मली मेन रोड पर जाम लगाया. सड़क पर सुभाष की डेड बॉडी रखकर प्रोटेस्ट किया. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर. बाद में वहां पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया.
वीडियो: भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ हुई बदसलूकी पर विभाग ने कहा, प्रोग्राम लंबा खिंच गया था

.webp?width=60)

