The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dalit women brutally beaten by...

गाय खेत में आई तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, VIDEO देख गुस्सा आएगा

आरोप है कि महिला को जातिसूचक गालियां दी गईं.

Advertisement
dalit women file image from viral video
वायरल वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
आर्यन मिश्रा
9 फ़रवरी 2023 (Updated: 10 फ़रवरी 2023, 16:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक दलित महिला के साथ हुई बर्रबरता (Dalit Woman Beaten) का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला कर्नाटक के कोप्पल (Karnataka Viral Video) जिले का है. वीडियो में महिला को एक शख्स बुरी तरह से पीट रहा है. आरोप है कि महिला को चप्पलों से पीटने के साथ साथ उसे जातिसूचक शब्द भी कहे जा रहे हैं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. 

क्या मामला है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना 3 फरवरी की है. मामला कोप्पल जिले के कनकगिरी तालुका के रामपुर गांव का है. पूरा मामला तब शुरु हुआ, जब एक महिला की गाय अमरीश कुंबर नाम के शख्स के खेत में घुस गई. महिला का नाम शोभअम्मा है, जो दलित समुदाय से आती हैं. वहीं अमरीश कुंबर कथित ऊंची जाति से आता है. गाय के खेत में घुसने के बाद शोभअम्मा जब अपनी गाय वापस लेने पहुंची तो आरोपी ने उसे चप्पलों से पीटा. उसे जातिसूचक गालियां दीं. पीड़ित महिला के घरवालों का आरोप है कि अमरीश कुमार कई सालों से ऐसा ही करता आ रहा है, ये उसके लिए आम बात है. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  

इधर, पुलिस ने घटना के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कनकगिरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, शख्स की गिरफ्तारी को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है. दलित महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दलित समुदाय से जुड़े संगठन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दक्षिण भारत से ऐसी कई घटनाएं समाने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना में 30 जनवरी को तमिलनाडू के तिरुवन्नमलई के थेनमुडियानुर गांव में DMK नेता टी मणिक्कम ने एक दलित लड़के के मंदिर जाने पर उसके साथ अभद्रता की थी और उसे गालियां भी दी थीं. हालांकि बाद में DMK ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. 

नोट- इस खबर में पहले एक गलत वीडियो एंबेड हो गया था. उसे हटा दिया गया है क्योंकि वो इस घटना से संबंधित नहीं है.

वीडियो: नदी में दलित ने नहाया तो ब्राह्मण लड़कों ने पीटा? वायरल वीडियो की सच्चाई ये निकली

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement