कुछ ही दिन पहले 'दबंग 3' और 'राधे' का मोशन पोस्टर एक ही वीडियो में रिलीज़ कियागया था. तब से मार्केट में 'दबंग 3' से ज़्यादा 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' कोलेकर चर्चा हो रही थी. लेकिन आज 'दबंग 3' का ट्रेलर आ गया है, जिसने 'राधे' से अपनाहिसाब बराबर कर लिया है. फिल्म का ट्रेलर लंबे अर्से से नहीं आई सलमान खान मार्काफिल्म की तरह लग रहा है. ये फिल्म इस लिए भी खास है क्योंकि 'वॉन्टेड' के दस सालबाद प्रभुदेवा और सलमान खान किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. हमने फिल्म काट्रेलर देखा और उसमें हमें क्या-क्या दिखा, वो हम आगे बता रहे हैं.फिल्म की कहानीअपनी पिछली किस्तों की तरह 'दबंग 3' भी चुलबुल पांडे की कहानी को आगे बढ़ाती है.चुलबुल का ट्रांसफर कानपुर से टुंडला हो चुका है. इस शहर में भी पांडेजी अपने हिसाबसे रूल कर रहे थे. तभी उनका सामना होता है अपनी जवानी के दिनों के दुश्मन से, जिसनेउनकी ज़िंदगी दुश्वार कर दी थी. अब यहां से कहानी आगे बढ़ने की बजाय फ्लैशबैक मेंचली जाती है, जहां हमें चुलबुल पांडे के कैरेक्टर की ओरिजिन स्टोरी देखने को मिलतीहै. ओरिजिन स्टोरी यानी चुलबुल पांडे बना कैसे. पीछे जाने पर हमें पता चलता है किचुलबुल की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसने उन्हें पीठ पर चश्मा टांगना सिखाया था. लेकिनयहां कोई घटना होती है, जिसकी वजह से चुलबुल की दुश्मनी होती है. और वही दुश्मन आजउसके सामने फिर से खड़ा है.पुलिसमैन चुलबुल पांडे के रोल में सलमान खान. ट्रेलर कैसा है?'दबंग 3' में हर वो मसाला आपको दिख जाएगा, जो इस सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों मेंथा. लेकिन इसमें सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे को प्रभुदेवा नाम का ट्विस्ट मिल गयाहै. और ये ट्विस्ट सीन्स से लेकर डायलॉग और एक्शन सीन्स तक में नज़र आ रहा है.'सुल्तान' के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान बिना पैंट के नज़र आएंगे.फिल्म के एक्शन सीक्वेंस देखकर आपको रोहित शेट्टी की फिल्में याद आ जाएंगी. ऐसालगेगा मानों चुलबुल रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में जाने की नेट प्रैक्टिस कर रहाहो. साथ में स्वादानुसार सलमान खान का स्वैग तो है ही. फिल्म के गानों को लेकर बहुतसीक्रेसी बरती जा रही है. पूरे ट्रेलर में सिर्फ दबंग थीम जैसा कोई बैकग्राउंडस्कोर ही चलता रहता है. कुछ डांस नंबर्स दिखते तो हैं लेकिन कोई गाना सुनाई नहींदेता. सलमान खान पिछले काफी टाइम से अपने टाइप की पिक्चर में नज़र नहीं आए थे, इसलिहाज़ से ये फिल्म भाई फैंस के लिए ट्रीट लग रही है.पत्नी रज्जो पांडे का साथ चुलबुल.कौन-कौन काम कर रहा है?इस फिल्म में हमें सलमान के साथ वही सारे एक्टर्स देखने को मिलेंगे, जो इस सीरीज़के पिछले दो भागों में दिखे हैं. मक्खनचंद पांडे के रोल में अरबाज़ खान और रज्जोपांडे के रोल में सोनाक्षी सिन्हा. विनोद खन्ना की डेथ के बाद अब चुलबुल के पिताप्रजापति पांडे का रोल प्रमोद खन्ना करेंगे. प्रमोद, विनोद खन्ना के भाई हैं. फिल्ममें मुख्य तौर पर दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे. पहली, एक्टर-फिल्ममेकर महेशमांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर. साई इस फिल्म में चुलबुल के जवानी के दिनों कीगर्लफ्रेंड खुशी का रोल कर रही हैं. सोनू सूद और प्रकाश राज के बाद इस फिल्म मेंविलेन का रोल कर रहे हैं कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप.ये आए हम फ्लैशबैक में. ये हैं चुलबुल की गर्लफ्रेंड खुशी.कौन बना रहा है?इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रभुदेवा. बतौर डायरेक्टर ‘दबंग 3’ प्रभु कीसातवीं हिंदी फिल्म है. ‘वॉन्टेड’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सेप्रभु अब तक ‘राउडी राठौड़’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘आर. राजकुमार’, ‘एक्शन जैक्सन’ और‘सिंह इज़ ब्लिंग’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इसमें उनका सक्सेस रेट 50परसेंट है. वहीं बतौर एक्टर वो आखिरी बार फिल्म ‘तुतक तुतक तूतिया’ नाम की हिंदीफिल्म में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो रेमो डिसूजा की वरुण धवन स्टारर डांसफिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में नज़र आएंगे.और इस तरह से हीरो-हीरोइन के बीच में आता हुआ फिल्म का विलेन.कब आ रही है?दबंग 3 की शूटिंग 1 अप्रैल, 2019 से मध्यप्रदेश में शुरू हुई थी. सलमान के साथफिल्म के कुछ हिस्से माहेश्वर और मांडलेश्वर में फिल्माए गए थे. बाकी फिल्म केअधिकतर हिस्सों की शूटिंग मुंबई और आसपास के इलाकों में ही हुई है. 6 अक्टूबर कोसोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सलमान ने ये अनाउंस किया कि 'दबंग 3' की शूटिंगखत्म हो चुकी है. ये फिल्म 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हो रही है. पहलेइसी वीकेंड में अयान मुखर्जी की रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन उसी टाइम में 'दबंग 3' की रिलीज़ डेटअनाउंस होने के बाद 'ब्रह्मास्त्र' को 2020 के मिड में रिलीज़ के लिए शिफ्ट कर दियागया है.और फाइनली सुपरकॉप के सामने सुपर विलेन.--------------------------------------------------------------------------------'दबंग 3' का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: सलमान खान ने 'दबंग 3' के बाद 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' की भीअनाउंसमेंट कर दी है