The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Cyclone Fengal: Red alert issu...

Cyclone Fengal: कुछ ही देर में तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराएगा तूफान फेंगल, 90 की स्पीड से चलेगी हवा, भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवाती तूफान Fengal को लेकर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक Fengal आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब लैंडफॉल कर सकता है.

Advertisement
Cyclone Fengal: Red alert issued regarding Fengal in many parts of Tamil Nadu, storm may hit the coast by evening
चक्रवात फेंगल को लेकर रेड अलर्ट जारी (Photo Credit: Aaj Tak)
pic
अर्पित कटियार
30 नवंबर 2024 (Published: 13:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चक्रवाती तूफान 'फेंगल' (Fengal) को लेकर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक ‘फेंगल’ आज शाम तक तमिलनाडु तट के साथ पुडुचेरी के करीब लैंडफॉल कर सकता है. इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

तूफान के खतरों को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने चेन्नई एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. पुडुचेरी में मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.

आज तक की खबर के मुताबिक चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. एस बालाचंद्रन ने कहा, 

“पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच क्रॉसिंग पॉइंट वाले ज्यादातर तटीय जिलों पर ‘फेंगल साइक्लोन’ का अधिक प्रभाव पड़ेगा. तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी. हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. दोपहर 1 से 2 बजे के बीच भारी बारिश होगी. कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी."

फेंगल से प्रभावित क्षेत्रों में कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्राप्पु, वनमादेवी, वल्लापल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी शामिल हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं. खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने प्रभावित तटीय इलाकों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने की अपील की है. तमिलनाडु और पुडुचेरी की सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर ही रहें.

पुडुचेरी के SSP कलैवानन ने नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, 

"पिछले चार दिनों से हम समुद्र तट पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर रहे हैं और इसके अलावा हम मछुआरों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. मछुआरे समुद्र में नहीं जा रहे हैं. कल रात से हमने सभी समुद्र तटों को बंद कर दिया है. हमने पुडुचेरी के सभी समुद्र तटों पर लगभग 300 कर्मियों को तैनात किया है और हम NDRF के साथ भी कोर्डिनेट कर रहे हैं."

आपात स्थिति में मदद के लिए राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किए हैं. लोग व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के जरिए भी मदद मांग सकते हैं.

वीडियो: उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराने वाले चक्रवात ‘यास’ का नाम कैसे पड़ा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement