The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Costa Rica Small plane carryin...

6 लोगों को ले जा रहा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों की खोजबीन जारी

Costa Rica Plane Crash: अधिकारियों का कहना है कि पिको ब्लैंको पर्वत के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बचाव एवं राहत कार्य जारी है.

Advertisement
Costa Rica capital plane crash
कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस के पास ये दुर्घटना हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
26 नवंबर 2024 (Published: 08:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका में 6 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल विमान में सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया गया कि ये दुर्घटना कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस के दक्षिण-पूर्व में हुई.

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी AP की ख़बर के मुताबिक़, कोस्टा रिका के नागरिक विमानन (Civil Aviation) अधिकारियों ने बताया कि विमान का प्रकार सेसना स्टेशन एयर (Cessna 206 Station air) है. वो संभवतः 25 नवंबर की दोपहर के बाद से पिको ब्लैंको पर्वत के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. क्योंकि उसके बाद से विमान का पता नहीं चल पाया. अधिकारियों का कहना है कि खोज एवं बचाव कर रहे अधिकारियों ने पहाड़ी पर मलबा पाया है.

कोस्टा रिकन अख़बार टिको टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, पहाड़ी चोटी पर विमान की पहचान कर ली गई है. विमान के पूंछ का लाल हिस्सा दिखाई दे रहा है. बताया गया कि विमान ने कोस्टा रिका के उत्तरी कैरिबियन तट पर टोर्टुगुएरो से उड़ान भरी थी और सैन जोस के लिए रवाना हुई थी. नागरिक उड्डयन के उप निदेशक लुइस मिरांडा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. लेकिन यात्रियों की स्थिति या उनकी पहचान को लेकर अभी तक ज़्यादा जानकारी नहीं आ पाई है.

मामले में कोस्टा रिका के रेड क्रॉस ने कहा कि विमान दोपहर 3 बजे के आसपास पता चला. अधिकारी यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जाता है कि सेसना 206, 8.6 मीटर लंबा और 11 मीटर पंखों वाला एक हल्का विमान है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर छोटी दूरी की उड़ानों और हल्के माल परिवहन के लिए किया जाता है. सिविल एविएशन के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि विमान ने हाल ही में तकनीकी जांच पास की थी.

Nepal Plane Crash में 18 की मौत

हाल ही में नेपाल की राजधानी में एक बड़े प्लेन क्रैश की ख़बर सामने आई थी. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में टेक ऑफ़ के समय प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. सौर्या एयरलाइंस के इस विमान में 19 लोग सवार थे. जिसमें 17 यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे.

वीडियो: नेपाल प्लेन क्रैश: कुल 19 लोग सवार थे, 18 की मौत हो गई, इकलौते बचे पायलट की क्या कहानी है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement