The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress dissolve himachal uni...

कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश यूनिट पूरी तरह भंग, क्या बात हो गई?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकारिणी भंग करने को मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के चलते यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
congress dissolve himachal unit mallikarjun kharge gave nod
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की हिमाचल प्रदेश यूनिट भंग करने को मंजूरी दी.(तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
6 नवंबर 2024 (Updated: 6 नवंबर 2024, 20:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी संगठन को पूरी तरह भंग कर दिया है. इसके तहत प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक की सभी यूनिट को तत्काल प्रभाव से खत्म करने की घोषणा की गई है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकारिणी भंग करने को मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के चलते यह कार्रवाई की गई है.

संगठन के पुनर्गठन की उम्मीद

हिमाचल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 6 नवंबर को एक पोस्ट किया. इसमें एक पत्र है, जिसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के हवाले से आधिकारिक घोषणा की गई है. पत्र में लिखा है,

“कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी प्रदेश पीसीसी इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय कांग्रेस की हिमाचल यूनिट के पुनर्गठन की की योजना के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. लगभग ढाई साल पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं प्रतिभा सिंह ने संगठन में कोई बदलाव नहीं किया था.

यह भी पढ़ें: 'हमारी भी तैयारी पूरी है... ' डॉनल्ड ट्रंप की जीत होते ही ईरान, रूस, चीन और अन्य देश क्या बोले?

गुटबाजी से ग्रसित हिमाचल कांग्रेस

मीडिया रपटें की मानें तो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य इकाई गुटबाजी से ग्रसित है. इसकी एक बानगी फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान देखने को मिली थी. जब कांग्रेस की तरफ से कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के हर्ष महाजन ने शिकस्त दी थी. सत्तारूढ़ दल के कैंडिडेट सिंघवी की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, जिस कारण अभिषेक सिंघवी को हार का मुंह देखना पड़ा. इन विधायकों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.

‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिफारिश पर किया गया है. उन्होंने आलाकमान को एक पत्र लिखकर पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की मांग की थी. प्रतिभा सिंह ने 26 अप्रैल, 2022 को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. उसी साल नवंबर में हुआ विधानसभा चुनाव उनकी अध्यक्षता में लड़ा गया था. इन चुनावों में पार्टी ने जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की थी. लेकिन तब से संगठन में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

वीडियो: इंस्टाग्राम से बनाई 3 गर्लफ्रेंड, इम्प्रेस करने के लिए लूटा बैंक

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement