The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Congress and aam adami party w...

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कौन सा चुनाव साथ लड़ने जा रहे हैं?

चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. इसमें बीजेपी के 16, आम आदमी पार्टी के 12 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं.

Advertisement
Congress Leader Pawan Bansal on Chandigarh mayor election
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ मेयर चुनावों पर INDIA गठबंधन की रणनीति बताई. (फोटो: आज तक)
pic
आर्यन मिश्रा
15 जनवरी 2024 (Published: 23:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आम सहमति से पहले पहुंच गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेयर पद के लिए AAP लड़ेगी, जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस. 18 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव होना है. इससे पहले पवन बंसल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया-

'राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच आपसी सहमति बनी है. दोनों पार्टियों के बीच समय-समय पर कई बैठक हुई हैं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी इन बैठकों में कांग्रेस की तरफ से जाते हैं. दोनों पार्टियों की तरफ से आम सहमति बनी हुई है. इस साल सभी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए और लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने के लिए एक साथ आने का फैसला लिया है. पिछले कुछ समय में लोकतंत्र को काफी ठेस पहुंचाई गई है. ये पहला चुनाव है जिसमें गठबंधन की दोनों पार्टियां साथ लड़ेंगी.'

उन्होंने आगे बताया,

'बैठक में फैसला लिया गया है कि मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार होगा और बाकी दोनों डिप्टी मेयर के पद के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे. और इसका नतीजा ये होगा कि INDIA गठबंधन की पार्टियां भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. '

ये भी पढ़ें: कांग्रेस और बीएसपी से गठंबधन कर चुके अखिलेश ने बताया, अगला चुनाव किसके साथ लड़ेंगे?

कौन-कौन लड़ रहा है चुनाव?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पहले कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी का नाम मेयर पद के लिए जा रहा था. गुरप्रीत सिंह गाबी और निर्मला देवी का नाम सीनियर डिप्टी मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के लिए दिया जाने वाला था. इधर आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 26 से पार्षद कुलदीप कुमार का नाम मेयर पद के लिए दिया था. और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए नेहा मुसावत और पूनम संदीप कुमार का नाम दिया जाने वाला था. वहीं बीजेपी की तरफ से मनोज सोनकर, कुलजीत संधू और रजिंदर शर्मा का नाम मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए फाइनल हुआ है. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं. इसमें बीजेपी के 16, आम आदमी पार्टी के 12 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं.

वीडियो: Munawwar Rana ने Lallantop Adda में मां पर शायरी करने की क्या वजह बताई थी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement