CM योगी के 'यादव SDM' बयान पर भड़के अखिलेश यादव ने विधानसभा में कौन सी लिस्ट मांग ली?
विधानसभा में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर कहा, "नेता सदन ने कहा कि SDM के लिए 46 में से 56 यादवों की भर्ती हुई थी.
विधानसभा में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर कहा, "नेता सदन ने कहा कि SDM के लिए 46 में से 56 यादवों की भर्ती हुई थी, जिन जातियों की भर्ती हुई थी, उनके नाम मैं पढ़ सकता हूं, उस समय 2011 में 30 भर्तियां हुई थीं. जो यादव सिर्फ 5 थे, 2012 में 3 यादव थे, अब सदन के नेता इस सूची को जारी करें, इस समानता के लिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, यही राम राज्य है और यह समाजवाद है." देखिए वीडियो.