The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cji sanjiv khanna will hear sa...

संभल मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिका में लिखा, "सिविल कोर्ट ने जल्दबाजी की"

मस्जिद कमेटी ने 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को करेगी. इसके अलावा संभल में सर्वे के बाद हुई हिंसा का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है.

Advertisement
cji sanjiv khanna will hear sambhal shahi masjid dispute in supreme court tomorrow
संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. (तस्वीर:Wikimedia)
pic
शुभम सिंह
28 नवंबर 2024 (Published: 24:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है. मस्जिद कमेटी ने 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है. इसके अलावा संभल में सर्वे के बाद हुई हिंसा का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है.

संभल विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को करेगी. याचिका में सिविल कोर्ट के सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सर्वे के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की अपील भी की गई है. याचिका में लिखा है,

“सिविल कोर्ट ने जिस जल्दबाजी में सर्वे की अनुमति दी और जिस तरह से उसे एक दिन के भीतर पूरा करा लिया गया, उससे बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ. इससे देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा पैदा हुआ.”

हिंसा का मामला पहुंचा हाई कोर्ट

संभल में 19 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद में पहली बार किए गए सर्वे के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सर्वे के बाद हुई हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई थी. अब इस मामले की जांच को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका डाली गई है.

लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी के डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने एडवोकेट इमरान उल्लाह और विनीत विक्रम के माध्यम से याचिका दायर की है. इसमें रिटायर्ड जजों की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग की गई है. जनहित याचिका में प्रशासनिक लापरवाही और हिंसा में स्थानीय अधिकारियों की भूमिका पर चिंता जताई गई है. इसके अलावा हिंसा के कारणों को लेकर CBI से भी जांच कराने का अनुरोध किया गया है.  

यह भी पढ़ें:Sambhal: शाही मस्जिद को लेकर ASI की पुरानी रिपोर्ट क्या कहती है? हिंदू मंदिरों से कितना मेल खाती है ये मस्जिद?

शुक्रवार की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट

इधर, हिंसा प्रभावित संभल में 29 नवंबर को होने वाली जुम्मे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा इंतजाम किए गए है. अगर कोई व्यक्ति शासन व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नर आंजनेय ने बताया कि संभल हिंसा में अब तक 28 लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा 3 लोग और डिटेन किए गए हैं. 

वीडियो: सम्भल जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने थाने से निकलने के बाद क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement