The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chinmoy Krishna Das Bail Rejec...

बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की बेल खारिज होने के बाद भड़की हिंसा में वकील की मौत

चटगांव की छठवीं महानगर मजिस्ट्रेट अदालत में चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम इकट्ठा था. चिन्मय दास की याचिका खारिज होते ही उनके समर्थकों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement
Chinmoy Krishna Das Brahmachari Bail Rejected
हिंदू नेता की जमानत याचिका खारिज होने पर उमड़ी भीड़(तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
26 नवंबर 2024 (Published: 23:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के चटगांव में मंगलवार, 26 नवंबर के दिन हिंसा के दौरान एक वकील की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश (Bangladesh) की एक अदालत ने पुंडरीक धाम के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das) की जमानत याचिका को खारिज (Bail Rejected) कर उन्हें राजद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक चटगांव की छठवीं महानगर मजिस्ट्रेट अदालत में चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम इकट्ठा था. चिन्मय दास की याचिका खारिज होते ही उनके समर्थकों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध इतना बढ़ गया कि खुद चिन्मय दास को हिरासत के बीच पुलिस वैन के माइक से शांति की अपील करनी पड़ी, लेकिन तब तक देर हो चली थी.

कोर्ट के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई. हिंसक भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने साउंड ग्रेनेड, आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. इसी दौरान सैफुल इस्लाम नाम के वकील भीड़ के हत्थे चढ़ गए. ढाका ट्रिब्यून न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल के सैफुल इस्लाम सहायक सरकारी अभियोजक और चटगांव जिला बार एसोसिएशन के सदस्य थे. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने उन्हें उनके चेंबर से बाहर खींचा और बेरहमी से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - कौन हैं बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्णन दास? जिनकी गिरफ्तारी के बाद बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में काम करने वाली डॉ. निवेदिता घोष ने बताया कि झड़प में अन्य 6 लोग घायल हुए हैं. वहीं द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं. एसपी सिटी लियाकत अली ने वकील सैफुल इस्लाम की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मौत के सही कारणों का पता लगा रहे हैं.

वीडियो: फर्जी दस्तावेज से असली पासपोर्ट तैयार करने वाले गैंग का पर्दाफाश, ऐसे करते थे स्कैम

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement