परिवार ने कहा, 'क्या करेगा कैलीग्राफी सीखकर', बेटे ने उसी से मां-बाप का 23 करोड़ का कर्जा चुका दिया
शख्स का नाम चेन झाओ है. चीन के रहने वाले चेन की उम्र 31 साल है. वो हुबेई के वुहान में एक कैलीग्राफी स्टूडियो (Calligraphy Studio) चलाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चेन झाओ ने सुंदर लिखावट और उससे जुड़ी चीजें बेचकर अपने पिता का 23 करोड़ का कर्ज उतार दिया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'कलाकार हूं, बॉडी लैंगवेज समझती हूं...', संसद में किस बात पर भिड़ गए जया बच्चन और जगदीप धनखड़?