चीन ने दो महीने से 'गायब' अपने रक्षा मंत्री को हटाया, भ्रष्टाचार मामले की जांच चल रही थी
चीन के रक्षा मंत्री रहे ली शांगफू को पिछले दो महीने से किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं देखा गया है.
चीन ने अपने रक्षा मंत्री ली शांगफू को आधिकारिक तौर पर बर्खास्त कर दिया है. ली शांगफू को सार्वजनिक जीवन से ‘गायब’ हुए लगभग दो महीने हो गए हैं. ली शांगफू इस साल मार्च में ही कैबिनेट फेरबदल के दौरान चीन के रक्षा मंत्री बने थे. शांगफू को उनके पद से क्यों हटाया गया है? उनकी जगह कौन चीन के रक्षा मंत्री का पद संभालेगा? BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर चीन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
शांगफू से पहले जुलाई में चीन के विदेश मंत्री क्विन गेंग को भी इसी तरह हटाया गया था. चीन के राष्ट्रीय चैनल CCTV (China Central Television) के मुताबिक, ली और क्विन दोनों को स्टेट काउंसिल से भी हटा दिया गया है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी कमिटी ने दोनों को हटाने की मंजूरी दी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि उन्हें और किसी कानूनी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा या नहीं.
कहां हैं ली शांगफू?ली शांगफू को अगस्त में आखिरी बार किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर देखा गया था. 29 अगस्त, 2023 को उन्होंने तीसरे चीन-अफ्रीका पीस एंड सिक्योरिटी फोरम को संबोधित किया था. ली शांगफू अभी कहां हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
रॉयटर्स की पिछले महीने की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शांगफू के खिलाफ उपकरण खरीदने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच चल रही थी. शांगफू ने एक सैटेलाइट और रॉकेट लॉन्च सेंटर में एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मिलिट्री और राजनीति में आगे बढ़ते रहे.
US ने लगाया था प्रतिबंध2018 में उन्होंने सेना की इक्विपमेंट डेवलपमेंट आर्म को हेड किया था. इस दौरान चीन ने रूस से लड़ाकू विमान और हथियार खरीदे, इसके कारण अमेरिकी सरकार ने शांगफू पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
इस प्रतिबंध के तहत वो अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
अमेरिका की ओर से लगाए गए इस प्रतिबंध को शांगफू के लिए एक बाधा माना जा रहा था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में सिंगापुर रक्षा शिखर सम्मेलन में अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से मिलने से भी इनकार कर दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर में अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री का डेलिगेशन अहम बातचीत के लिए बीजिंग पहुंच रहा है. इससे पहले शांगफू को हटाए जाने का एलान किया गया है.