The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • China communist party congress...

शी जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ मीटिंग छोड़ अचानक बाहर क्यों निकले?

कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आज खत्म हुई. शी जिनपिंग एक बार फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं.

Advertisement
China Hu Jintao
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पार्टी की बैठक के दौरान हू जिंताओ (फोटो- ग्लोबल टाइम्स/रॉयटर्स)
pic
साकेत आनंद
22 अक्तूबर 2022 (Updated: 22 अक्तूबर 2022, 17:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस 22 अक्टूबर को खत्म हुई. लेकिन पार्टी कांग्रेस के अंतिम दिन पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ बैठक को बीच में छोड़कर ही निकल गए. आखिरी दिन की बैठक का एक वीडियो सामने आया है. इसमें हू जिंताओ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बगल में बैठे दिख रहे हैं. अचानक उनके पास दो लोग आते हैं और जिंताओ का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते हैं.

समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सरकार की तरफ से अब तक जिंताओ के बाहर निकलने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बाहर निकलने के दौरान वे थोड़ी देर शी जिनपिंग से भी बात करते हैं. पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक के आखिरी दिन उनके निकल जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. ये पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब पार्टी कांग्रेस के आखिरी दिन को कवर करने पत्रकारों को हॉल के भीतर आने की अनुमति दी गई. 79 साल के जिंताओ 2003 से 2013 तक चीन के राष्ट्रपति थे.

5 साल में होने वाली इस पार्टी कांग्रेस में कई सारे प्रस्ताव पारित किए गए. इनमें से एक प्रस्ताव कम्युनिस्ट पार्टी के संविधान में संशोधन को लेकर भी है. कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक के बाद शी जिनपिंग को एक बार फिर पार्टी महासचिव चुने जाने की पूरी संभावना है. पार्टी कांग्रेस के लिए देश भर से करीब 2300 प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे.

शी जिनपिंग साल 2012 से चीन के राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति के अलावा वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के महासचिव हैं. यानी पार्टी के सबसे बड़े नेता. साथ ही चीन की सशस्त्र सेनाओं के अध्यक्ष भी हैं. 23 अक्टूबर को पार्टी अगर उन्हें महासचिव चुनती है तो शी जिनपिंग राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल भी संभालेंगे. जिनपिंग ने साल 2018 में संविधान में बदलाव किया था जिससे दो टर्म की सीमा खत्म हो गई थी.

आखिरी दिन पार्टी की 200 सदस्यों वाली सेंट्रल कमिटी और 179 वैकल्पिक सदस्यों को चुना गया है. ये सेंट्रल कमिटी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो में 25 लोगों का चुनाव करेगी. इसके बाद पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव होगा. मौजूदा स्टैंडिंग कमिटी में 7 सदस्य हैं, जिनमें पार्टी महासचिव शी जिनपिंग भी शामिल हैं. इसके बाद 23 अक्टूबर को पार्टी महासचिव की घोषणा की जा सकती है.

दुनियादारी: शी जिनपिंग और चीन का भविष्य तय करने वाले नेता के बारे में आपने नहीं सुना होगा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement