62 साल के शख्स ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत हो गई
China car accident: बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय आरोपी अपने तलाक के समझौते के नतीजे से नाखुश था. पर ये हादसा इतना बड़ा कैसे हो गया?
दक्षिणी चीन के झुहाई शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है (China hit-and-run incident). शहर के एक स्पोर्ट्स सेंटर में एक्सरसाइज कर रहे लोगों पर 62 साल के एक शख्स ने कार चढ़ा दी. पुलिस के मुताबिक हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना में 43 लोगों के घायल होने की खबर भी है.
सीएनएन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हिट एंड रन की ये घटना 11 नवंबर की रात 8 बजे की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद एसयूवी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये हमला था या दुर्घटना. पुलिस ने एक बयान में बताया कि 62 वर्षीय आरोपी व्यक्ति का सरनेम फैन है. वो अपने तलाक के समझौते के नतीजे से नाखुश था. घटनास्थल से भागने की कोशिश करते वक्त उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस ने अपने बयान में बताया,
“अधिकारियों ने पाया कि फैन कार के अंदर चाकू से खुद को चोट पहुंचा रहा था, तुरंत उसे रोका गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण फैन फिलहाल बेहोश है. इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है, जिस वजह से उससे पूछताछ नहीं की जा सकती.”
रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये घटना कथित तौर पर फैन के तलाक के बाद संपत्ति बंटवारे के नतीजों के चलते हुई. वो नतीजे से असंतुष्ट था और बेहद गुस्से में था. फैन को "सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने" के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है.
सीएनएन ने स्टेट ब्रॉडकास्टर CCTV की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है. साथ ही अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा देने की बात भी कही है.
बता दें कि हिट-एंड-रन की ये घटना चीन के सबसे बड़े सिविल और मिलिट्री एयर शो की पूर्व संध्या पर हुई. एयर शो 12 से 17 नवंबर के बीच झुहाई शहर में आयोजित किया जाएगा.
वीडियो: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और बांग्लादेश पर क्या कहा? रूस के राष्ट्रपित पुतिन की भी बात हुई