छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक जवान शहीद, 8 नक्सली मारे गए
Chhattisgarh के नारायणपुर में 12 जून से ही मुठभेड़ चल रही है. जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एनकाउंटर के दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में 12 जून से ही मुठभेड़ चल रही है. खबर के मुताबिक नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा के जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था. टास्क फोर्स में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 53वीं वाहिनी के जवान भी शामिल हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि
12 जून से ही मुठभेड़ जारी है. रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. इनमें से एक मुठभेड़ में कम से कम आठ माओवादी मारे गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया है. दो अन्य जवान घायल हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के इस इलाके में पिछले कई दिनों से नक्सल हमलों और एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं. पिछले हफ्ते सुरक्षाबल के कैंप में नक्सलियों ने हमला किया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक 5 जून, 2024 को नारायणपुर जिले के इरकभट्टी में बने सुरक्षाबल के कैंप पर नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है, जबकि एक जवान बाल-बाल बचा.
नक्सलियों के इस हमले के बाद नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा था कि
नाराणपुर में पक्की सड़क एवं सभी नालों में पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. साथ ही नियद नेल्लानार योजना के तहत गांवों को सभी सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ मिल रहा है, जिससे नक्सली बैकफुट में जा रहे हैं. यही वजह है कि इस प्रकार की घटना हो रही हैं.
दूसरी तरह छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से नक्सल विरोधी अभियान भी तेज़ किए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अबतक 131 नक्सली मारे जा चुके हैं. जबकि इसी दौरान माओवादियों ने 22 नागरिकों और 10 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है. हालांकि, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का नतीजा ये हुआ कि 2023 में मारे गए 24 माओवादियों की तुलना में इस साल ये आंकड़ा लगभग पांच गुणा हो गया है.
वीडियो: दंतेवाड़ा में नक्सल हमले का वीडियो सामने आया