पति से झगड़े के बाद बेटी को जंगल में छोड़ आई मां, 4 दिन बाद मिला शव
विवाद के बाद नाराज होकर महिला दो बच्चों को साथ लेकर मायके के लिए निकली थी. जब शाम को वह वापस लौटी तो उसके साथ एक ही बच्चा था.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी 3 साल की बच्ची को जंगल में छोड़ दिया, जहां मासूम की भूख प्यास से तड़पकर मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर महिला दो बच्चों को साथ लेकर मायके के लिए निकली थी. जब शाम को वह वापस लौटी तो उसके साथ एक ही बच्चा था. काफी खोजबीन करने पर 4 दिन बाद बच्ची की लाश मिली.
क्या है पूरा मामला?इंडिया टुडे से जुड़े नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र पटपरहा गांव का है. यहां की महिला सरपंच संगीता पंद्राम का उनके पति शिवराम पंद्राम से 6 मई 2024 को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद महिला सरपंच अपने दो बच्चों को लेकर शाम को मायके जाने के लिए पैदल ही निकल गई. 3 साल की बेटी अनुष्का और एक साल के बेटे को भी अपने साथ लेकर निकली. महिला का मायका वहां से करीब 25 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के गोपालपुर में है. ये इलाका मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है.
एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि महिला ने बच्ची को अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में स्थित 5 किमी दूर मैलू पहाड़ी पर छोड़कर दिया और लौट आई. लौटने के बाद इस बात की जानकारी उसने अपने पड़ोसियों की दी. उसके पति शिवराम पंद्राम को जब इस बात का पता चला तो वह अपने साथियों के साथ बच्ची को खोजने जंगल गया. लेकिन बच्ची नहीं मिली.
बच्ची का 4 दिन बाद मिला शव24 घंटे खोजबीन के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो शिवराम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मां से बच्ची के बारे में पूछताछ तो वह ठीक तरह से ये नहीं बता पा रही थी कि बच्ची को जंगल के किस हिस्से में छोड़ आई है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कई टीम बनाकर खोजबीन शुरू की. शुक्रवार, 10 मई को बच्ची की लाश पहाड़ी के ऊपर मिली. 4 दिन पुरानी बच्ची के शव में किसी तरह के जंगली जानवरों के निशान नहीं मिले. लेकिन बच्ची की मृत्यु हुए लंबा समय बीत गया था, इस वजह से शव की स्थिति खराब हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- यूपी की इस यूनिवर्सिटी की स्मार्ट क्लास में चल रहे थे सनी लियोनी के गाने, बवाल हो गया
बच्ची की संदिग्ध मौत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्ची ने जंगल में भूख प्यास की वजह से दम तोड़ दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा.
वीडियो: निर्भया गैंगरेप केस: तीसरी बार जारी हुआ दोषियों का डेथ वारंट