The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chhattisgarh 7 Naxals killed i...

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ में सात 'नक्सलियों' को मारने का दावा किया

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एनकाउंटर में 213 नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisement
chhattisgarh naxal encounter
पुलिस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ इस साल अभियान तेज होने का दावा किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
pic
साकेत आनंद
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 20:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक कथित एनकाउंटर में सात नक्सलियों को मारने का दावा किया है. ये जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है. पुलिस अधिकारियों की माने तो ये एनकाउंटर 12 दिसंबर की सुबह अबूझमाड़ इलाके में हुआ है. इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल थे. DRG एक स्पेशल फोर्स है, जिसमें सरेंडर करने वाले नक्सली भी शामिल होते हैं. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव में DRG, STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CRPF की संयुक्त टीम ने 10 तारीख को ही नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. अधिकारियों के मुताबिक, 

“आज (12 दिसंबर) तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान उस इलाके में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.”

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऑपरेशन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ उनकी सरकार पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने' के संकल्प को दोहराया और कहा कि उस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- नक्सल इलाकों में केवल बीमारियों से 577 CAPF कर्मियों की मौत हो गई

पुलिस के दावों की मानें तो इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एनकाउंटर में 213 नक्सली मारे जा चुके हैं. जबकि 2023 में पूरे साल 24 माओवादी मारे गए थे.

दो महीने पहले, 4 अक्टूबर को नारायणपुर में ही छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ था. तब सुरक्षाबलों ने कम से कम 30 नक्सलियों को मारने का दावा किया था.

बीते कुछ दिनों में राज्य के बस्तर इलाके में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या की भी कई रिपोर्ट सामने आई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में इस इलाके में नक्सलियों ने 5 लोगों की हत्या की है. वहीं इस साल की बात करें, तो इलाके में 65 ग्रामीण मारे जा चुके हैं. एक दिन पहले बीजापुर में माओवादियों ने पुलिस मुखबिर होने के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

वीडियो: लोकसभा चुनाव 2024 कवरेज: बिहार के नक्सल प्रभावित इस गांव में बिजली, पानी जैसी सुविधाएं नहीं!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement