The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Centre-wise NEET UG 2024 resul...

NEET में गड़बड़ हुई है या नहीं, ये तो सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, पर इस शहर के बच्चों का रिजल्ट चौंका जरूर देगा!

National Testing Agency यानी NTA ने 20 जुलाई को सेंटर वाइज NEET (UG) एग्जाम के रिजल्ट जारी किए.

Advertisement
NEET-UG Sikar centre-wise result
सीकर में 650 से अधिक नंबर पाने वाले उम्मीदवारों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है.
pic
सुरभि गुप्ता
21 जुलाई 2024 (Updated: 21 जुलाई 2024, 20:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल टेस्टिंस एजेंसी ने NEET (UG)- 2024 एग्जाम का सेंटर वाइज रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया. राज्य, शहर और एग्जाम सेंटर के अनुसार जारी किए गए इस रिजल्ट की अब एनालिसिस चल रही है. एक एनालिसिस ये की गई कि किस शहर के एग्जाम सेंटर्स से ज्यादा उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर किया है. इसमें राजस्थान का सीकर सबसे आगे निकला है. The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक 50 टॉप स्कोरिंग NEET सेंटर्स में 37 एग्जाम सेंटर सीकर के हैं.

सीकर की सेंटर वाइज एनालिसिस

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे 50 NEET-UG एग्जाम सेंटर, जहां एग्जाम देने वाले सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स ने 650 से अधिक नंबर हासिल किए हैं, उनमें से 37 सेंटर्स अकेले सीकर के हैं. सीकर के अलग-अलग सेंटर्स पर कुल 27,216 कैंडिडेट्स NEET-UG एग्जाम में शामिल हुए, जिनमें से 2,037 (7.48%) कैंडिडेट्स को 650 से अधिक नंबर मिले हैं. 

सीकर में 650 से अधिक नंबर पाने वाले उम्मीदवारों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. देश में कुल मिलाकर 30,204 कैंडिडेट्स ने 650 या उससे अधिक नंबर हासिल किए हैं. ये कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है. इन्हीं अभ्यर्थियों को टॉप 30,000 में जगह मिलेगी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा. इनमें से अकेले सीकर के हाई स्कोरर कैंडिडेट्स 2,037 सीटें ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- NEET का सेंटरवाइज़ रिजल्ट जारी हुआ, SC ने दिया था आदेश, पूरी कहानी तो अब खुली है!

सीकर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 27 हजार से अधिक कैंडिडेट्स के एग्जाम हुए, जिनमें से 4200 से अधिक ने 600 से ज्यादा मार्क्स पाए हैं.

जैसे, सीकर के अरावली पब्लिक स्कूल सेंटर पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 ने 600 से अधिक  और 7 ने 700 से अधिक  नंबर पाए हैं. यहां मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक नंबर पाए हैं. सीकर के ही विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर और टैगोर पीजी कॉलेज सेंटर पर भी 75 से अधिक कैंडिडेट्स को 600 से ज्यादा नंबर मिले हैं.

यहां आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर पर 600 से अधिक नंबर लाने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 90 है, जबकि सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या केंद्र पर 115 है. 

NEET (UG)-2024 एग्जाम 5 मई को 571 शहरों के 4,750 सेंटर्स पर हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 4,750 सेंटर्स में से 100 से ज्यादा सेंटर्स ऐसे हैं, जहां के हाई-स्कोरिंग कैंडिडेट्स (720 में से 600 से अधिक नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स) की संख्या राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है. ऐसे 44 सेंटर्स सीकर और 16 सेंटर्स कोटा में हैं.

650 या उससे अधिक नंबर पाने वाले कुल 30,204 कैंडिडेट्स में से 6,697 कैंडिडेट्स का एग्जाम सेंटर राजस्थान में था. ये संख्या उत्तर प्रदेश के लिए 3,387, केरल के लिए 2,835, महाराष्ट्र के लिए 2,585, तमिलनाडु के के लिए 1,582, हरियाणा के लिए 1,519, पश्चिम बंगाल के लिए 1,422, कर्नाटक के लिए 1,406, बिहार के लिए 1,369 और दिल्ली के लिए 1,326 है.

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को क्या आदेश दिया था?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को आदेश दिया था कि इस बार के NEET (UG) एग्जाम का रिजल्ट राज्य, शहर और सेंटर वाइज जारी किया जाए. कोर्ट ने इसमें अभ्यर्थियों की पहचान छिपाने का भी निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो ये पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को दूसरे सेंटर्स पर एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 20 जुलाई को कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर किए बगैर राज्य/शहर/सेंटर वाइज रिजल्ट किए. इस रिजल्ट की अब तक की एनालिसिस से सामने आया है कि गड़बड़ियों के घेरे में आए एग्जाम सेंटर्स के कैंडिडेट्स का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. जांच के दायरे में आए सेंटर्स जैसे झारखंड के हजारीबाग के Oasis स्कूल, हरियाणा के झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल, गुजरात के गोधरा के जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल में एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से बहुत खराब रहा. 

(PTI इनपुट के साथ)

वीडियो: CJI Chandrachud ने NEET UG पर सरकार को क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement