The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • car in ladakh lake for an ad s...

मारुति वालों ने झील में भगाई गाड़ी, लद्दाख सांसद बोले- 'छोड़ेंगे नहीं'

होने लगी कार्रवाई की बात

Advertisement
jamyang tsering namgyal
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
12 अप्रैल 2023 (Updated: 12 अप्रैल 2023, 15:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जीवन में अडवेंचर करना ठीक है लेकिन पर्यावरण को ताक पर रखकर अडवेंचर नहीं होने चाहिए. कुछ लोग होते हैं जो इतनी छोटी सी बात नहीं समझते. ताजा मामला इसी से जुड़ा हुआ आया है. इस बार किसी शख्स ने नहीं बल्कि एक कंपनी ने कुछ ऐसा किया है कि लोग गुस्सा गए हैं. लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक कार कंपनी अपने ऐड के लिए वीडियो शूट कर रही है. इस शूट के लिए कार को झील में दौड़ाया जा रहा है.

इस वीडियो में पहाड़ों के बीच बसी एक छोटी सी झील में एक कार फर्राटे मार रही है. साथ ही पूरा क्रू इस घटना को कैमरे में कैद कर रहा है. जाहिर है कि यहां कोई एड ही शूट हो रहा होगा. वीडियो लद्दाख का बताया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लिखा कि मैं मारूति सुजुकी के विज्ञापन के लिए किए गए इस गैर-जिम्मेदाराना काम की निंदा करता हूं. अपने व्यावसायिक फायदे के लिए नाजुक इको-सिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. मैं प्रशासन से शूटिंग तुरंत रोकने और इस टीम के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने का अनुरोध करता हूं. लद्दाख की इस अनूठी खूबसूरती को आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बचाइए.' पहले आप भी ये वीडियो देखिए...

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी कंपनी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कह रहे हैं कि कंपनियों के लिए पैसे ही सबकुछ हो गए हैं.' किसी ने लिखा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.' वहीं कुछ लोगों ने सांसद को ही सुना दिया. कहा कि बिना परमिशन के तो ये सब हुआ नहीं होगा. परमिशन ही क्यों दी गई थी?' एक ने लिखा कि और जो आप अधिक से अधिक उद्योंगों को लद्दाख में लाने की कोशिश कर रहे हैं, उसका क्या? ये तो डबल स्टैंडर्ड हो गया.' देखें ट्वीट...

इससे पहले भी बीते साल एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक लड़के ने लद्दाख की पैंगोंग झील में अपनी कार दौड़ाकर वीडियो बनाया था. अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: म्यांमार आर्मी ने एयरस्ट्राइक कर अपने ही लोगों की जान क्यों ली?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement