The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada pm justin trudeau on re...

निज्जर के मर्डर को PM मोदी से जोड़ने वाले अधिकारी को ट्रूडो ने बताया क्रिमिनल, और क्या बोले?

कनाडाई न्यूजपेपर में कनाडाई अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि खालिस्तानी निज्जर की कथित हत्या की साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से रची गई थी.

Advertisement
canada pm justin trudeau on reports linking pm modi jaishankar dobhal to nijjar murder criminal activities
कनाडाई रिपोर्ट को लेकर विवाद (फाइल फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
24 नवंबर 2024 (Published: 09:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा की एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर पिछले दिनों खूब विवाद हुआ. रिपोर्ट में PM मोदी समेत भारत के शीर्ष नेतृत्व को निज्जर की हत्या और कनाडा में हो रही हिंसक गतिविधियों से जोड़ा गया था. ये बात एक कनाडाई अधिकारी के हवाले से लिखी गई थी (PM Trudeau on PM Modi Report). अब मामले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया है. उन्होंने इस विवाद को लेकर अपने ही अधिकारी को अपराधी बताया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 22 नवंबर को ब्रैम्पटन में ट्रूडो ने मीडिया से कहा,

हमने देखा है कि मीडिया में टॉप सीक्रेट जानकारी लीक करने वाले अपराधियों ने हमेशा गलत कहानियां बताई हैं. यही वजह है कि हमने विदेशी हस्तक्षेप की एक राष्ट्रीय जांच की, जिससे पता चला कि इस तरह के लीक आपराधिक होने के साथ-साथ अविश्वसनीय भी हैं.

कनाडाई प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन ने एक बयान में कहा था,

कनाडा की सरकार ने प्रधान मंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या NSA डोभाल को कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के बारे में ना तो कहा है और ना ही इससे जुड़े सबूतों से अवगत हैं. ये काल्पनिक और गलत है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

दरअसल, कनाडाई न्यूजपेपर Theglobeandmail में कनाडाई अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा था कि खालिस्तानी निज्जर की कथित हत्या की साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से रची गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस योजना के बारे में बताया गया था.

हालांकि, रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि कनाडा के पास पीएम मोदी के खिलाफ इस दावे का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं है. एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि कनाडा के पास इस बात का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है कि पीएम मोदी को इसकी जानकारी थी. हालांकि, इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि भारत में तीन सीनियर राजनीतिक हस्तियों ने इस मामले पर आगे कदम उठाने से पहले पीएम मोदी के साथ टार्गेटेड हत्याओं पर चर्चा नहीं की होगी.

ये भी पढ़ें- कनाडा के अखबार ने निज्जर की हत्या को PM मोदी से जोड़ा था, अब ट्रूडो सरकार बोली- सबूत नहीं हैं

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कनाडाई मीडिया संस्थान को आड़े हाथों लिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 20 अक्टूबर को इसको लेकर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कनाडाई न्यूजपेपर की रिपोर्ट को हास्यास्पद बताया.

वीडियो: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर एक और हमले की घटना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement