इंडिया छोड़िये, ट्रूडो को तो कनाडा की मीडिया ने भी रगड़ दिया
G20 समिट में भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री के लिए ये दौरा खास नहीं रहा. फिर प्लेन भी खराब हो गया तो मीडिया ने मौज ले ली.

G20 समिट के लिए भारत आए कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो 12 सितंबर की दोपहर अपने देश रवाना हुए. (फोटो: PTI)
वीडियो: दुनियादारी: G20 सम्मेलन के पीछे मोदी ने ट्रूडो को सुना दिया, कनाडा की मीडिया में क्या छप गया?