The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canada PM Justin Trudeau dance...

मॉन्ट्रियल हिंसा के बीच टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में नाचते दिखे कनाडाई PM ट्रूडो, लोग बोले- 'नीरो हैं ये...'

Justin Trudeau का कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पॉप स्टार Taylor Swift के कॉन्सर्ट में. जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
Justin Trudeau, Taylor Swift, riot in Montreal
जस्टिन ट्रूडो का टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में नाचते हुए वीडियो वायरल (फोटो: AP/X)
pic
रविराज भारद्वाज
25 नवंबर 2024 (Updated: 25 नवंबर 2024, 12:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट (Taylor Swift Eras Tour) में डांस करते हुए. जिसको लेकर वो विपक्षी पार्टी और कनाडा के लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग ट्रूडो को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग उन्हें कनाडा का 'नीरो' तक बता रहे हैं. 

दरअसल, 22 नवंबर  टोरंटो में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट हो रहा था, जहां ट्रूडो अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान ट्रूडो को टेलर के गाने 'You Don’t Own Me' को गाते और उसकी धुन पर नाचते हुए देखा गया. जब ट्रुडो इस कॉन्सर्ट में डांस  कर रहे थे, उसी दिन उनके होमटाउन मॉन्ट्रियल में हिंसक झड़प हो रही थी. ऐसे में विपक्षी पार्टी और लोगों ने जमकर ट्रोल किया.

ये भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो को उन्हीं की पार्टी इस्तीफा देने को कह रही, 'डेडलाइन' तक दे दी

कनाडा के सांसद डॉन स्टुअर्ट ने मॉन्ट्रियल हिंसा और ट्रूडो के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.  डॉन स्टुअर्ट ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए लिखा,

“मॉन्ट्रियल में प्रदर्शनकारियों ने कानून अपने हाथ में ले लिया. जबकि प्रधानमंत्री डांस कर रहे हैं. यह लिबरल सरकार की कनाडा है. कनाडा में फिर से कानून व्यवस्था को बहाल किया जाए. सड़कें सुरक्षित की जाए और कम्युनिटीज वापस लाया जाए. ठीक वैसे ही जैसे कनाडा को हम पहले जानते थे और प्यार करते थे.”

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रूडो की तुलना रोम के 'सबसे बदनाम सम्राट' नीरो से कर दी. यूजर ने लिखा,

“ट्रूडो सच में कनाडा के नीरो हैं.”

वहीं, एक और यूजर ने लिखा,

“प्रधानमंत्री को हटा दिया जाना चाहिए.”

अब जिस नीरो का जिक्र हुआ, वो कौन थे? दरअसल, इस नाम को सुनते की एक छवि दिमाग में उभरती है. जलता हुआ रोम. चीख पुकार मचाते लोग. और दूर अपने महल की छत से बांसुरी बजाता नीरो. छवि ऐसी कि कहावत बन गई. उस शासक बारे में ज्यादा पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

बताते चलें कि कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के कुछ सदस्यों ने ट्रूडो को इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी है. ऐसा न करने पर उन्हें विद्रोह का सामना करने की चेतावनी भी दी गई है.सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो की पार्टी के 153 सांसदों में से 24 सांसदों ने एक लेटर लिखा था. जिसमें ट्रूडो से चौथी बार चुनाव लड़ने की अपनी योजना को त्यागने और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी.

वीडियो: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर एक और हमले की घटना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement