CAA को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं रखना है...अमित शाह ने कानून लागू होने के बारे में सब बता दिया!
Amit Shah ने कहा कि सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा.
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 फरवरी, शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ी घोषणा की है.उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और इसे लागू भी कर दिया जाएगा.चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है.गृह मंत्री ने कहा कि CAA किसी की भी नागरिकता लेने या छीनने का कानून नहीं है.हमारे देश के अल्पसंख्यक समुदायों,खासतौर पर मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है. CAA किसी की सिटिजनशिप नहीं छीन सकता है, क्योंकि इसमें ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है.इस मामले पर पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.