The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bullet train under constructio...

गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, पुल निर्माण में लगे 3 मजदूरों की मौत

गुजरात के आणंद में हुआ हादसा.

Advertisement
Bullet Train Accident
हादसे की तस्वीरें. (फोटो- X)
pic
सौरभ
5 नवंबर 2024 (Updated: 5 नवंबर 2024, 22:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के आणंद के में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर के घायल होने की खबर है. आजतक से बातचीत में आणंद SP गौरव जासानी ने फोन पर 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उनमे 2 मजदूर और 1 स्थानीय है. अभी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू की है.

ये हादसा आणंद जिले के वासद में हुआ. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट ब्लॉकों के ढह गया जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी जासानी ने बताया कि यह घटना उस समय घटी नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्टील और कंक्रीट ब्लॉक का एक अस्थायी ढांचा गिर गया, जिस पर कंक्रीट ब्लॉक रखे गए थे. इसमें चार श्रमिक उसके नीचे दब गए. 

हादसे की खबर मिलने के बाद आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचावकार्य शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव बरामद हुए और दो घायलों को मलबे से निकाला गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इनमें से एक ने दम तोड़ दिया. 

बता दें कि यह बुलेट ट्रेन परियोजना नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अंतर्गत आती है. घटना के बाद NHSRCL ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया था कि वासद नदी के पास चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर हादसा हुआ. मजदूर कंक्रीट की स्लैब्स के बीच में फंस गए हैं. उन्हें निकाला जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि मजदूर कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब के नीचे दब गए थे. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था लेकिन स्लैब्स को हटाने में वक्त लग गया.  बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ मलबा पड़ा घटनास्थल पर पड़ा हुआ है. जिसे हटाया जा रहा है. 

वीडियो: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की तारीख बता दी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement