Budget 2024: बजट आ गया है, क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा अब ये भी जान लीजिए!
Union Budget 2024: सरकार ने कुछ सामानों पर सीमा शुल्क घटाया है, जिससे दाम कम होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget पेश कर दिया है. अब ये जानने की बारी है कि इस बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा किया गया है. कुछ सामानों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई हैं, जिसकी वजह से फोन और सोना-चांदी जैसी चीज़े सस्ती होंगी. जबकि टेलिकॉम के सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है, जिसका असर कीमतों पर पड़ेगा.
क्या सस्ता हुआ?- मोबाइल, चार्जर और एक्सेसरीज पर शुल्क 15 प्रतिशत घटाया गया.
- सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 6% कम किया जाएगा, जबकि प्लैटिनम पर 6.4% कम किया जाएगा.
- कैंसर के इलाज में काम आने वाली तीन दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी गई.
- सरकार ने फेरो निकल और ब्लिस्टर कॉपर पर बेसिक सीमा शुल्क हटा दिया है.
- वित्त मंत्री ने सोलर पैनलों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले ज्यादा सामानों पर छूट देने की बात कही है.
- 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई.
- झींगा और मछली के खाने पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया गया.
- चमड़े के सामान पर सीमा शुल्क घटाया गया.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ, जानिए अब आपको कितना आयकर देना होगा
क्या-क्या महंगा हुआ?- सरकार ने टेलिकॉम उपकरणों पर मूल सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है.
- प्लास्टिक उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया.
- अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 10% किया गया.
यानी ये मोटे तौर पर देखा जाए तो 8 सामानों पर सीमा शुल्क घटाया गया है. जबकि तीन पर बढ़ाया गया है. जिसका सीधा असर कीमतों पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें- साल में 10 लाख कमाते हैं तो Budget 2024 से आपको Income Tax में इतने हजार का फायदा हुआ!
बाज़ार पर दिखा असरबजट का असर मार्केट पर भी देखा गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही भाषण खत्म किया सेंसेक्स 1000 प्वाइंट से ज्यादा नीचे आ गया था. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई है.हालांकि, कुछ देर बाद थोड़ा सुधार देखा गया.
वीडियो: केंद्रीय बजट पर आम लोगों ने क्या कहा? वीडियो देखें