The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • brics summit pm modi speech ch...

BRICS में गाड़ा Chandrayaan-3 का झंडा, और क्या-क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS के लिए पेश किए सुझाव. ब्रिक्स के विस्तार के बारे में क्या बताया?

Advertisement
prime minster narendra modi speech highlights brics summit south africa membership chandrayaan
BRICS में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
24 अगस्त 2023 (Updated: 24 अगस्त 2023, 15:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5वीं BRICS समिट अटेंड करने साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में BRICS के लिए कई सुझाव पेश किए. साथ ही PM मोदी ने बताया कि भारत BRICS की सदस्यता में विस्तार करने का समर्थन करता है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को लेकर मिल रही बधाइयों का जिक्र करते हुए PM मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया.

PM मोदी ने कहा,

साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग शहर का भारत के लोगों और भारत के इतिहास से पुराना रिश्ता है. यहां से कुछ दूरी पर बने टॉलस्टॉय फार्म का निर्माण महात्मा गांधी ने 110 साल पहले किया था. महात्मा गांधी ने हमारी एकता और आपसी सौहार्द की मजबूत नींव रखी थी.

उन्होंने कहा,

पिछले दो दशकों में BRICS ने एक बहुत ही लंबी और शानदार यात्रा तय की है. इस यात्रा में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल कीं. हमारा ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ ग्लोबल साउथ के देशों के विकास में जरूरी भूमिका निभा रहा है. BRICS सैटेलाइट, कॉन्टेलेशन, वैक्सीन, R&D सेंटर, फार्मा उत्पादों इत्यादि के जरिए हम BRICS देशों के आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा,

BRICS का विस्तार और आधुनिकीकरण इस बात का संदेश है कि विश्व के सभी इंस्टीट्यूशन को बदलते समय के मुताबिक ढलना चाहिए. ये एक ऐसी पहल है जो 20वीं सदी में स्थापित अन्य ग्लोबल इंस्टीट्यूशंस के रिफॉर्म के लिए मिसाल बन सकता है.

BRICS के लिए पांच सुझाव

-स्पेस क्षेत्र में सहयोग के तौर पर BRICS स्पेस एक्सप्लोरेशन कंसोर्टियम बनाने का सुझाव दिया.

-BRICS देशों को फ्यूचर रेडी बनाने के लिए शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी में सहयोग देने का सुझाव.

-हर देश की ताकत पहचानकर उसका फायदा उठाने के लिए स्किल मैपिंग और म्यूचल ग्रोथ को बढ़ावा देने का सुझाव.

-BRICS के पांच देशों में मौजूद बिग कैट्स के संरक्षण के लिए साझा प्रयास का भी प्रस्ताव दिया.

-ट्रेडिशनल मेडिसिन के लिए एक भंडार विकसित करने के लिए संयुक्त प्रयासों का प्रस्ताव दिया.

BRICS का मतलब बताया

B- Breaking Barriers

R- Revitalising Economy

I- Inspiring Innovation

C- Creating Opportunities

S- Shaping the Future

चंद्रयान-3 पर क्या कहा?

PM ने चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए कहा,

अभी मेरे दोस्त सिरिल रामाफोसा ने भारत के मून मिशन को लेकर ढेरों बधाई दी. हर किसी से बधाइयां मिल रही हैं. इस सफलता को एक देश की सीमित सफलता के रूप में नहीं लेकिन पूरी मानव जाति की सफलता के रूप में स्वीकार किया जा रहा है. ये हम सभी लोगों के लिए गर्व का विषय है.

आगे बोले,

कल शाम भारत के चंद्रयान ने चांद के दक्षिण ध्रुव के पास सॉफ्ट लैंडिंग की. ये भारत ही नहीं, पूरे विश्व के वैज्ञानिक समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि है. जिस क्षेत्र में भारत ने अपना टारगेट सेट किया था, वहां पहले कभी कोई प्रयास नहीं हुआ है.

PM मोदी ने सार्वजनिक रूप से भारत के सभी लोगों, वैज्ञानियों और अपनी तरफ से सभी का धन्यवाद किया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: BRICS समिट में पहुंचे PM मोदी जिनपिंग से किस-किस मुद्दे पर बात करेंगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement