The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • breastmilk donation texas woma...

अपना 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क औरों को दे दिया, इस महिला जैसा दुनिया में कोई और न कर सका

ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन का Guinness World Record इस महिला के नाम है. महिला के मुताबिक उनके दान किए गए ब्रेस्ट मिल्क से '3 लाख 50 हजार से ज्यादा प्रीमैच्योर शिशुओं' को पर्याप्त पोषण मिल सका.

Advertisement
woman sets record for donating breastmilk
एलिस ओग्लेट्री ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने की शुरुआत साल 2010 में की थी. (फोटो: Guinness World Records)
pic
सुरभि गुप्ता
10 नवंबर 2024 (Updated: 10 नवंबर 2024, 19:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. 36 साल की इस महिला ने इतना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया कि उससे लाखों प्रीमैच्योर शिशुओं यानी समय से पहले जन्मे नवजातों को पर्याप्त पोषण मिल सका. इस महिला का नाम एलिस ओग्लेट्री (Alyse Ogletree) है. 

दो बार का वर्ल्ड रिकॉर्ड!

एलिस ओग्लेट्री ने जुलाई 2023 तक 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर किसी के द्वारा सबसे ज्यादा ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, एलिस ने साल 2014 में भी यही रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब उन्होंने 1,569.79 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया था.

एलिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दान किए गए सिर्फ उतने ही ब्रेस्ट मिल्क को काउंट किया गया है, जो उन्होंने नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक को डोनेट किया था. जबकि एलिस के मुताबिक उन्होंने एक दूसरे मिल्क बैंक- टिनी ट्रेजर्स - के साथ-साथ ज़रूरतमंद करीबी दोस्तों को भी लगभग 2,000 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान किया है.

एलिस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) वेबसाइट को बताया कि ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने की शुरुआत उन्होंने साल 2010 में की थी. जब उनके बड़े बेटे काइल का जन्म हुआ. इससे पहले उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अपने पहले बेटे के जन्म के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके शरीर में काफी ज्यादा मात्रा में दूध बन रहा है.

एक नर्स ने दी थी जानकारी

जिस हॉस्पिटल में काइल का जन्म हुआ था, वहां की एक नर्स ने एलिस को बताया कि वो अपना एक्स्ट्रा ब्रेस्ट मिल्क उन महिलाओं को दान कर सकती हैं, जो अपने बच्चों को अपना दूध नहीं पिला सकती हैं. एलिस बताती हैं कि तब उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करना शुरू किया. 

इसके बाद जब वो दूसरी बार मां बनीं, तो वो ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने को लेकर उत्साहित थीं. इस दौरान उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल देखा. इसमें एक महिला द्वारा ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जिक्र था. एलिस को लगा कि वो ये रिकॉर्ड 3 महीने के अंदर ही तोड़ सकती हैं.

अपनी दूसरी संतान, एक बेटी, के जन्म के बाद एलिस ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करना शुरू किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को आवेदन दिया. उन्होंने अपनी तीसरी संतान के जन्म के बाद भी ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया और सरोगेट मां बनने के बाद भी इसे जारी रखा.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की जीत के बाद सेक्स ना करने की कसमें खा रहीं महिलाएं, अमेरिका में चल रहा ये 4B Movement क्या है?

एलिस का कहना है कि उन्होंने जितना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया है, उससे ‘350,000 से अधिक बच्चों को मदद’ मिली. एलिस ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी तरह ही दूसरी महिलाओं को भी ये एहसास नहीं होगा कि वे अन्य माताओं और उनके शिशुओं की मदद करने की स्थिति में हो सकती हैं.

वीडियो: सेहत: स्तनपान करवाने से ब्रैस्ट कैंसर नहीं होता, डॉक्टर्स क्या कहते हैं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement