बिना हेलमेट स्कूटी चला रहा था, ट्रैफिक पुलिस दिखी तो ये ट्रिक लगा चालान बचा गया!
करोड़ों बार देखा गया वीडियो
लोग हेलमेट का इस्तेमाल जान से ज्यादा चालान बचाने के लिए करते हैं. इसके अलावा भी सामने ट्रैफिक पुलिस दिख जाए तो राइडर्स कई बार अपना रास्ता बदल देते हैं तो कई बार कट मारकर निकल जाते हैं. कई बार लोग थोड़ा और हटके तरीका अपना लेते हैं. एक लड़के ने चालान बचाने का एक ऐसा जुगाड़ू तरीका निकाला है जो काफी देखा (Social Media Viral Videos) जा रहा है. लोग इस टेक्निक पर जमकर मौज ले रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील काफी वायरल है. इसमें एक लड़का स्कूटी चला रहा है. उसने हेलमेट नहीं पहना है. उसके सामने से ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल नजर आते हैं. समझ जाता है कि चालान कटेगा. इसके बाद वो अपना दिमाग लगाता है. वो तुरंत स्कूटी बंद करके नीचे उतर जाता है और उसे पैदल ही घसीटना शुरू कर देता है. मानो स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया हो. पुलिस वाले भी उसे कुछ नहीं कहते. लड़का पुलिस वालों को पार कर देता है. जैसे ही वो पुलिस वालों से आगे निकलता है, वो चाबी ऑन करके स्कूटी स्टार्ट करता है और फटाक से फर्राटे मारकर निकल जाता है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
रील काफी देखी जा रही है. इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर ही इसे करीब 60 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई लड़के के खुराफाती दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो कोई कह रहा है कि ये टेक्निक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक ने लिखा कि लड़के ने तो चालान बचाने का नया तरीका खोज निकाला है.'
कुल मिलाकर लोगों को तो लड़की की ये टेक्निक काफी पसंद आ रही है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रिक्शावाले को छाता लगाकर छांव देती महिला की वायरल फोटो का सच क्या पता लगा?