बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP के हुए, कल ही राहुल गांधी का ये पोस्ट शेयर किया था
Vijendra Singh हरियाणा के जाट समाज से आते हैं. साल 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. तब उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर LokSabha Election भी लड़ा था.
बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं (Vijendra Singh joins BJP). 3 अप्रैल को विजेंदर सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली. दिलचस्प बात ये कि इससे एक दिन पहले 2 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक X पोस्ट को रीशेयर किया था.
बीजेपी में शामिल विजेंदर सिंहविजेंदर सिंह अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर वो लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2019 में. उनके बीजेपी में जाने से कई लोग हैरान हैं. पार्टी मुख्यालय में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने विजेंदर को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पदक विजेता बॉक्सर ने कहा,
राहुल का रीट्वीट?‘मैं बॉक्सर विजेंदर सिंह. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और तावड़े जी के नेतृत्व में आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. एक तरह से ये मेरी घर वापसी है. अंग्रेजी में कहावत है कि इट्स गुड़ टू बी बैक. 2019 में मैंने चुनाव लड़ा था. हाल फिलहाल जिस तरह से खिलाड़ियों का मान सम्मान देश विदेश में बढ़ा है वो काबिल-ए-तारीफ है. जब से बीजेपी सरकार आई है तब से खिलाड़ियों को विदेशों में एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. मैं चाहता हूं कि इस सरकार में रहकर लोगों की मदद कर सकूं. मैं पहले वाला ही विजेंदर हूं. अभी भी मैं सही को सही और गलत को गलत ही कहूंगा.’
विजेंदर के बीजेपी में जाने से राहुल गांधी का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है. 2 अप्रैल को उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में एक महिला बेरोजगारी पर सवाल उठा रही थी. वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा था,
‘आज एक युवा ने मुझे ये वीडियो भेजा! अब भ्रम और भय का जाल तोड़ कर सच्चाई सामने आ रही है. अबकी बार ‘प्रोपेगैंडा के पापा’ की दाल नहीं गलने वाली, जनता खुद उन्हें आईना दिखाने को तैयार बैठी है.’
विजेंदर सिंह ने इसी पोस्ट को रीशेयर किया था.
ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह को दी आमिर खान ने चुनौती
विजेंदर सिंह हरियाणा के जाट समाज से आते हैं. साल 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. तब कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी प्रत्याशी को करीब 6 लाख 87 हजार वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे. उन्हें 3 लाख 19 हजार वोट मिले थे. जबकि विजेंदर 1 लाख 64 हजार वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
कयास हैं कि विजेंदर इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले तक कांग्रेस ने किसी भी सीट से उनका टिकट फाइनल नहीं किया था.
वीडियो: सलमान की शख्सियत पर अली अब्बास जफर ने बड़ी बात कह दी