बाजार में शख्स ने टिन का एक डिब्बा हिलाया, धमाका हो गया
जिस आदमी ने डिब्बा उठाया था, वो बुरी तरह से घायल हो गया.
तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद (Nizamabad) स्थित बड़ा बाजार इलाके में शनिवार, 10 दिसंबर की रात तेज धमाका हुआ. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. राज्य की डिज़ास्टर रिस्पॉन्स और फायर सर्विस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाया गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ब्लास्ट कैसे हुआ?वन टाउन थाने के प्रभारी (SHO) विजय बाबू ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बड़ा बाजार (Bada Bazar) में धमाके की घटना 10 दिसंबर की देर रात 10 बजे की है. अभी तक की जांच में ये पता चला है कि एक शख्स ने कोई डिब्बा हिलाया था. इसके बाद अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में वो शख्स घायल हो गया. SHO ने बताया,
डिब्बे में कौन सा केमिकल था100 नंबर पर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. घायल ने बताया कि वो टिन का एक केमिकल वेस्टेज डिब्बा झटकाने की कोशिश कर रहा था, तब ब्लास्ट हो गया. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वो अब ठीक हैं.
वन टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि उस डब्बे में कौन सा केमिकल था. घायल हुए शख्स का नाम शंकर गौड़ बताया गया है, जो कि पुलिस के मुताबिक टिन और कागज वगैरह बेचने का काम करते हैं. धमाके से उनके हाथ और एक आंख में गंभीर चोटें आई हैं. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ब्लास्ट के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वन टाउन थाने के प्रभारी ने बताया कि धमाके के बाद इलाके के हालात पुलिस के कंट्रोल में हैं.
वीडियो- चंद घंटे बाद गुजरनी थी ट्रेन, पहले हुआ धमाका, रुकी आतंकी साजिश?