The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • blast at pakistan quetta railw...

पाकिस्तान में रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका, 14 सैनिकों सहित 25 की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

Pakistan Railway Station Blast: ये विस्फोट उस समय हुआ, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर जुटे थे.

Advertisement
blast at railway station in Pakistan Quetta
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. (फोटो: रॉयटर्स)
pic
सुरभि गुप्ता
9 नवंबर 2024 (Updated: 9 नवंबर 2024, 16:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 9 नवंबर को एक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने और 40 लोगों के घायल होने की खबर है. ये विस्फोट बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ. मृतकों में 14 सैनिक भी बताए जा रहे हैं. 

सुसाइड बॉम्बिंग!

जियो न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है कि धमाका उस समय हुआ, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर जुटे थे. पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी.

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन्स मुहम्मद बलूच ने कहा कि शुरुआती जांच सुसाइड बॉम्बिंग का संकेत करती है. शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ. विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत को भी नुकसान पहुंचा है और इसकी आवाज़ शहर के कई इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई.

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ

क्वेटा के SSP ने ये भी पुष्टि की है कि विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, "25 मृतकों में 14 सैन्यकर्मी शामिल हैं." उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ होने के कारण पीड़ितों की संख्या बढ़ भी सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. 

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के मुताबिक, बचाव और कानून प्रवर्तन टीमों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया. घायलों और मृतकों को क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, जहां घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा चुका है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाली एक भयावह घटना करार दिया. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement