The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp worker dies in accident wi...

केंद्रीय मंत्री की कार से टकराए BJP कार्यकर्ता की मौत, FIR किस पर हुई?

Bengaluru में BJP कार्यकर्ता के स्कूटर की Union minister Shobha Karandlaje की कार से टक्कर हो गई. इस बड़े हादसे के बाद मंत्री ने क्या बताया? फिर किस पर हुई FIR?

Advertisement
Senior citizen dies in accident Shobha Karandlaje car
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की कार से टक्कर के बाद BJP कार्यकर्ता की मौत. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
9 अप्रैल 2024 (Updated: 9 अप्रैल 2024, 08:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु (Bengaluru) में 8 अप्रैल को एक BJP कार्यकर्ता की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रकाश (60) के रूप में हुई है. प्रकाश स्कूटर पर सवार थे और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Union minister Shobha Karandlaje) की कार से टकरा गये. इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वो पीछे से आ रही एक बस के पहिए के नीचे आ गए. घटना केआर पुरम के पास हुई. जिस वक़्त ये हादसा हुआ, उस वक़्त करंदलाजे उसी इलाक़े में एक रैली में प्रचार कर रही थीं. हालांकि, दुर्घटना के वक़्त वो अपनी कार के अंदर नहीं थीं. शोभा बेंगलुरु उत्तर से लोकसभा उम्मीदवार हैं और मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री हैं

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि प्रकाश स्कूटर से गुजर रहे थे. तभी शोभा के ड्राइवर ने कार का दरवाजा खोल दिया. इससे प्रकाश कार से टकरा गए और सड़क पर गिर गए. इससे पहले कि वो उठ के संभल पाते, पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस उनके ऊपर से गुजर गई. प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने ये भी बताया कि शोभा करंदलाजे के ड्राइवर और बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304 (लापरवाही से मौत का कारण) और 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.

दुर्घटना की ख़बर फैलने के बाद शोभा करंदलाजे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया,

“हमारे कार्यकर्ता प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया. हम रैली के लिए आगे गए थे. कार सड़क के किनारे खड़ी थी. वो आए और कार से टकराकर गिर गए. इसके बाद एक बस उनके ऊपर से गुजर गई.”

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और डॉक्टरों को प्रकाश का पोस्टमॉर्टम जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है. वो BJP के समर्पित कार्यकर्ता थे. इससे हमें बहुत दुख हुआ है. हम उनके परिवार के साथ हैं और उनके लिए पार्टी फंड से मुआवजा देने पर विचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मांगी माफ़ी

वीडियो: शोभा करंदलाजे को मोदी कैबिनेट में जगह मिली, महफिल उनके डिलीट किए हुए पुराने ट्वीट लूट ले गए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement