The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp spokesperson sambit patra ...

राहुल गांधी को BJP ने 'छोटा पोपट' क्यों कहा? PM मोदी को अडानी के साथ दिखाया था

बीजेपी के प्रवक्ता Sambit Patra ने इसके लिए शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का हवाला दिया. साथ में उन्होंने रामचरितमानस की पंक्तियों का भी रेफरेंस लिया.

Advertisement
bjp spokesperson sambit patra take jibe on rahul gandhi remark says him chhota popat
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. (तस्वीर:Youtube/Bhartiya Janta Party)
pic
शुभम सिंह
18 नवंबर 2024 (Updated: 18 नवंबर 2024, 20:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तिजोरी वाली ‘कलाकारी’ पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी ने राहुल गांधी को नया नाम दिया है, ‘छोटा पोपट'. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसके लिए शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का हवाला दिया. साथ में उन्होंने रामचरितमानस की पंक्तियों का भी रेफरेंस लिया. इससे पहले राहुल गांधी ने धारावी प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था. 

BJP ने राहुल गांधी को बताया 'छोटा पोपट'

18 नवंबर की सुबह राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में बीजेपी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ नारे को अपने तरीके से परिभाषित किया. शाम होते-होते बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे दीं. इसके लिए पार्टी ने प्रवक्ता संबित पात्रा को आगे किया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी राय रखी,

“मैंने बाल ठाकरे का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को छोटा पोपट कहा था. आज से, राहुल गांधी का नाम होगा ‘छोटा पोपट’. यह नाम अब से महाराष्ट्र के बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ जाएगा. आज मैं इस मंच से राहुल गांधी की भाषा में कहूंगा कि छोटा पोपट करे कांग्रेस को चौपट.”

संबित ने अपने बयान में रामचरितमानस की पंक्ति ‘जाकी रही भावना जैसी, रघु मूरति देखी तिन तैसी’ का भी रेफरेंस लिया. इस पंक्ति का अर्थ होता है कि जिसकी जैसी भावना होती है, वो भगवान उसको उसी रूप में देखता है. ओडिशा के पुरी से सांसद संबित ने इसे अपने शब्दों में परिभाषित किया. उन्होंने कहा,

“जाकि रही भावना जैसी, वो समझे सेफ का अर्थ तैसी. सेफ के दो अर्थ होते हैं, लेकिन जिसकी जैसी भावना होती है, सेफ का अर्थ उसको वैसा ही समझ आता है. सेफ के दो अर्थ होते हैं. एक होता है सुरक्षित रखना. दूसरा होता है तिजोरी में सेंध मारना. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेफ का मतलब बताया है कि नागरिकों को कैसे सुरक्षित रखना है. लेकिन जिन्होंने वर्षों से तिजोरी मारने का काम किया है, उन्हें सेफ बोलने पर तिजोरी ही समझ आएगा.”

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी ने धारावी का नक्शा, गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई, फिर तीखा हमला बोल दिया

धारावी को लेकर राहुल किया था हमला

इससे पहले मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के चुनावी नारे, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर पार्टी को घेरा. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अलमारी से पर्दा हटाया और उसके अंदर से दो पोस्टर निकाले. एक पोस्टर पर पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर थी, जबकि दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा था. राहुल ने इन पोस्टर्स को दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट के संबंध में गौतम अडानी और पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए.

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी और पीएम मोदी को घेरा, धारावी का नक्शा दिखा क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement