अमित शाह. भाजपा की चुनाव मशीन में तेल यही देते हैं. इन्हीं के भरोसे भाजपापूर्वोत्तर के तीन राज्यों - नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव लड़ने जा रहीहै. अमित शाह ने अपना काम शुरू कर भी दिया है. वो लगातार इन तीन राज्यों का दौरा कररहे हैं. और इन्हीं दौरों में से एक में अमित शाह से एक बहुत बड़ी भूल हो गई. वोत्रिपुर सुंदरी मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चलते नज़र आए हैं. त्रिपुर सुंदरीमंदिर अगरतला से 50 किलोमीटर दूर उदयपुर में है. ये 51 हिंदू शक्तिपीठों में से एकहै और लोगों में इसके लिए बड़ी श्रद्धा है. ज़्यादा हैरत वाली बात ये है कि जब शाहमंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चल रहे थे, उनके सुरक्षा दस्ते के जवान नंगे पैरउनके साथ चल रहे थे. इसका मतलब मंदिर की परंपराओं के अनुसार वहां जूते पहनने कीमनाही थी. मंदिर की सीढ़ियों पर शाह के जूते पहनी तस्वीर अब वायरल हो रही है, लेकिनत्रिपुरा में इसपर विवाद 8 जनवरी से चल रहा है (शाह इसी दिन अगरतला गए थे). सीपीएमके स्थानीय नेताओं ने इसे माता त्रिपुर सुंदरी का अपमान बताया था. अगले दिनटेलिग्राफ अखबार ने इसपर खबर की. जब अखबार ने त्रिपुरा भाजपा से इस आरोप पर जवाबमांगा, तो भाजपा के प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने कहा कि शाह जैसे धार्मिक हिंदू कोमार्कसिस्ट नास्तिकों से धर्म पर सीख लेने की ज़रूरत नहीं है. वैसे, शाह धर्म सेजैन हैं.--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ेंःइस मुख्यमंत्री ने एक-दो नहीं बल्कि 20 सर्जिकल स्ट्राइक करवाई हैंपूर्वोत्तर के तीन राज्यों में किसका क्या दांव पर लगा है?आजादी से पहले का ये राजा BJP को त्रिपुरा में पहली बार जीत दिला सकता हैक्या खाकर अमित शाह ने एक साल में 20 किलो वजन कम कर लिया?चुनाव आयोग को खूंखार बनाने वाले टीएन शेषन आज बुरे हाल में हैं Video: ये पहाड़ हर साल छह महीने के लिए अपना रूप बदलता है