The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mp mahesh sharma on shrika...

"मेरी पार्टी की सरकार है, मैं शर्मिंदा हूं" - श्रीकांत त्यागी केस में BJP सांसद महेश शर्मा

आखिर अब तक त्यागी को पकड़ने में देर क्यों हो रही है?

Advertisement
shrikant tyagi mahesh sharma viral video noida police
श्रीकांत त्यागी मामले पर महेश शर्मा बोले- मैं शर्मिंदा हूं (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
8 अगस्त 2022 (Updated: 8 अगस्त 2022, 07:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में महिला से बदसलूकी करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अब तक फरार है. मामले पर अब बीजेपी (BJP) सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) का बयान सामने आ रहा है. दरअसल रविवार, 7 अगस्त की शाम कुछ अज्ञात लोग ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी (Omaxe Grand Society) के अंदर घुस गए और हंगामा किया. आरोप लगा कि वो लोग श्रीकांत त्यागी के गुंडे हैं. इसके बाद बीजेपी सांसद महेश शर्मा मौके पर पहुंचे और बोले कि घटना को लेकर वो शर्मिंदा है. 

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महेश शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा-

“आज जो घटना हुई, उसके लिए शर्मिंदा हूं. मैं गृहमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए. आखिर अब तक त्यागी को पकड़ने में देरी क्यों हो रही है? ”

वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी से भी फोन पर बात की और कहा-

“हमारी सरकार है. हमें ये कहते हुए यहां शर्मिंदगी महसूस हो रही है. पता करिए 15 लड़के कैसे सोसायटी में घुसे.”

बता दें कि श्रीकांत त्यागी का जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से बताया जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक, त्यागी भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल में हैं. त्यागी ख़ुद बीजेपी से जुड़ा होने का वादा करता रहा है. पार्टी के कई नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं. लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार किया है. 

इस बीच श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने का फैसला भी लिया गया है. उसकी तलाश में अब तक कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है. श्रीकांत की पांच गाड़ियों को भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की तलाश में चार टीमें गठित की गई है. 

बता दें कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी ने पेड़ लगाने के विवाद में महिला से गालीगलौज और बदसलूकी की थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और श्रीकांत त्यागी पर एफआईआर दर्ज की गई. 

देखें वीडियो- बीजेपी नेता श्रीकांत देशमुख पर महिला ने लगाए आरोप, पार्टी ने हटाया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement