The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mp kirodi lal meena strike...

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में धरने पर बैठे BJP सांसद, '50 किलो सोना, 500 करोड़ कालाधन' बोल रहे थे

राजस्थान में BJP के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा करीब तीन घंटे तक जयपुर के कॉम्प्लेक्स में धरने पर बैठे रहे.

Advertisement
Rajasthan Rajya Sabha mp Kirodi Lal Meena allegation on congress
BJP ने किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. (फोटो: X और आजतक)
pic
मानस राज
13 अक्तूबर 2023 (Published: 24:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) में BJP के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 13 अक्टूबर को जयपुर में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में धरने पर बैठ गए. किरोड़ी लाल मीणा का आरोप था कि इस कॉम्प्लेक्स के लॉकर में एक कांग्रेस नेता के 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना छिपाकर रखा गया है. BJP सांसद का कहना था कि जब तक पुलिस उन लॉकर्स को नहीं खोलेगी, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की और धरने पर बैठ गए!

13 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में मिर्ज़ा इस्माइल रोड पर स्थित गणपति कॉम्प्लेक्स के बाहर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आजतक के जयकिशन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक फिर सांसद मीणा कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पहुंचे. यहां वो लॉकर रूम में गए और लॉकरों में करोड़ों की नकदी और 50 किलो सोना होने का दावा किया. सांसद ने आरोप लगाया कि गणपति कॉम्प्लेक्स में मौजूद लॉकर्स कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लॉकर में रखा गया सारा कथित पैसा राजस्थान पेपर लीक से कमाया गया है.

इन सबके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा वहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस या कोई भी जिम्मेदार एजेंसी आकर इन लॉकर्स को नहीं खोलती, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे. सांसद मीणा करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे.

फिर क्या हुआ?

इसके बाद शाम को उन्होंने धरना स्थगित करने की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया को बताया,

"मेरी मांग पर पुलिस ने लॉकर सील कर दिए हैं. संबंधित एजेंसी को सूचना दे दी है और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. इस कार्रवाई के बाद मैंने धरना स्थगित कर दिया है. जल्द ही भ्रष्टाचार से अर्जित किया गया काला धन आमजन के सामने आएगा."

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कॉम्प्लेक्स के लॉकर सील किए जाने के दावे पर पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर की शाम को इनकम टैक्स की टीम भी गणपति कॉम्प्लेक्स पहुंची थी. बता दें कि भाजपा ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा है. 

वीडियो: राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस की टेंशन बढ़ी, वजह जान आप हैरान रह जाएंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement