गौतम गंभीर पर BJP विधायक ने लगाए आरोप, LG से CBI जांच की मांग!
आप ने भी इसे लेकर गौतम गंभीर और बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिल्ली में बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (MP Gautam Gambhir) पर बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक ने उपराज्यपाल को लेटर लिखा है. गांधी नगर से विधायक अनिल कुमार बाजपेयी (BJP MLA Anil Kumar Bajpai) ने लेटर में ढलाव (कूड़ा इकट्ठा करने की जगह) और कूड़ा घरों के लिए दी गई जमीन का जन रसोई, लाइब्रेरी या दूसरे कामों में इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है. इस मामले में AAP ने भी इसे लेकर गौतम गंभीर और बीजेपी पर निशाना साधा है.
विधायक अनिल बाजपेयी ने अपनी चिट्ठी में सांसद गौतम गंभीर का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है. लेकिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को लिखे लेटर में इसकी CBI जांच की भी मांग की है.
लेटर में अनिल बाजपेयी ने आरोप लगाया,
“कूड़ाघरों को MCD ने व्यक्तियों, एनजीओ या निजी संगठनों के नाम अवैध रूप से आवंटित कर दिया है. कूड़ा घरों को रसोई, लाइब्रेरी और दूसरी चीजों में बदल दिया गया है. इसका मालिकाना हक भी एक व्यक्ति को दे दिया गया है जो कई NGO और निजी संगठन चलाता है.”
विधायक अनिल कुमार बाजपेयी ने लिखा कि कूड़ाघर नहीं होने के चलते सफाईकर्मियों को कुछ इलाकों में कूड़ा इकट्ठा करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने मांग की कि सीबीआई जांच के बाद कूड़ाघरों के अवैध आवंटन में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
आजतक की खबर के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने एक फाउंडेशन बनाया है जो काम में नहीं लाए जा रहे कूड़ा घरों को लीज पर लेता है. इसके बाद इन कूड़ाघरों को जन रसोई (फ्री में खाने की व्यवस्था) या किचन में बदला जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली के प्रिया विहार में ऐसे ही एक कूड़ा घर को लाइब्रेरी में बदला गया है, इसका अगले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन कर सकते हैं.
बीजेपी विधायक के लेटर को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अब BJP पर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर ट्वीट कर लिखा,
“आरोप भी बीजेपी विधायक की ओर से ही आए हैं. अब क्या बीजेपी के नियुक्त किए गए एलजी, बीजेपी सांसद के खिलाफ जांच कराएंगे?”
वहीं आप के MCD चुनावों के लिए इंचार्ज दुर्गेश पाठक ने गौतम गंभीर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
“अवैध रूप से सरकारी जमीन का अतिक्रमण करना और अवैध गतिविधियों के लिए उसका इस्तेमाल करना हमारे संविधान और कानून व्यवस्था के अनुसार क्राइम है. यह अवैध काम पूर्वी दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया है, और ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि गांधी नगर से उनकी ही पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी जी ने इसका खुलासा किया है."
फिलहाल इसे लेकर अब तक सांसद गौतम गंभीर या बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
VIDEO: सिसोदिया-केजरीवाल ने प्रूफ दिखाकर अमित शाह- गौतम गंभीर को दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल के वीडियो पर घेर लिया