The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP Minister Ravneet Singh Bit...

'राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी'- कांग्रेस छोड़ केंद्रीय मंत्री बने रवनीत सिंह का बयान

राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका के दौरे पर आरोप लगाया था की देश में RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. उनके इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री ने विवादित टिप्पणी की है.

Advertisement
Ravneet Bittu calls Rahul Gandhi a terrorist (PTI)
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान (पीटीआई)
pic
निहारिका यादव
15 सितंबर 2024 (Updated: 15 सितंबर 2024, 19:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘राहुल गांधी देश का नंबर वन आतंकी है.’ कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने उनपर सिखों को बांटने का आरोप लगाया है. बिट्टू ने ये बयान राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए दिया है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, रवनीत सिंह बिट्टू ने ये बयान रविवार 15 सितंबर को भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया. उन्होंने कहा, 

'राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है, सिख किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है. राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं.' 

बिट्टू ने आगे कहा, 

‘मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है. यहां (राहुल) बोल दें भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, किसी ने कहा हो आप पगड़ी नहीं डाल सकते, किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते, एक सिख यहां  खड़ा होकर कह दे, मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा. चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की. अब नहीं हुआ तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं, जो देश की रक्षा करते हैं, उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं.’

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,

'जो देश का वांटेड है, वो जो बयान देता था, वहीं बयान राहुल गांधी देते हैं. बम, गोला- बारूद बनाने वाले जो अलगाववादी हैं, उन्होंने राहुल गांधी के बयान को सराहा है. और उनकी बात राहुल गांधी ने कही है. जो हर वक्त लोगों को मारने की कोशिश करते हैं, उड़ाने की बात करते हैं, वो लोग जब राहुल गांधी के समर्थन में आ गए तो समझ लीजिए देश के नंबर वन टेरेरिस्ट राहुल गांधी हैं. और उनको पकड़ने के लिए सबसे बड़ा इनाम होना चाहिए.’

बिट्टू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 

‘मेरे ख्याल से राहुल गांधी पहले तो हिन्दुस्तानी हैं नहीं. ज्यादा टाइम उन्होंने इंडिया के बाहर बिताया है. उनके दोस्त वहां पर हैं, उनकी फैमिली वहां पर है. इस वजह से मेरे हिसाब से उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है. बाहर जाकर उल्टा बोलना. और खासतौर पर उनको राजनीति में रहकर भी आज तक पता नहीं चलना कि मजदूर का दर्द क्या होता है. 

राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए थे. उन्होंने वर्जीनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया था, 

‘देश में RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. उन्होंने कहा था कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है. लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं.’

राहुल गांधी के इसी बयान पर बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू खफा हो गए और उन्हें देश का सबसे बड़ा आतंकी बता दिया. 
 

वीडियो: Jammu-Kashmir Election: 'हम जीते जी माफ नहीं करेंगे...', कैमरे पर क्या-क्या बोले कश्मीरी पंडित?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement