The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp leader vinod tawde sent de...

BJP नेता विनोद तावड़े ने राहुल गांधी को 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा

विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले वोट के बदले 5 करोड़ रुपये बांटने के आरोप लगे थे. राहुल गांधी ने इन आरोपों पर पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया था.

Advertisement
bjp leader vinod tawde sent defamation notice to congress leader rahul gandhi over cash for votes allegations
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
22 नवंबर 2024 (Published: 19:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है. विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले ‘वोट के बदले 5 करोड़ रुपये बांटने’ का आरोप लगा था. राहुल गांधी ने इन आरोपों पर पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया था. तावड़े ने इन आरोपों को ‘झूठा’ बताया और कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेज दिया है.

"24 घंटे के अंदर माफी मांगो नहीं तो…"

विनोद तावड़े ने अपने एक्स हैंडल से 22 जनवरी को एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा,

“कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना! नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.”

उन्होंने आगे लिखा, “सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित 5 करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई. यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है.”

विनोद तावड़े ने तीनों नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों में 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसे नहीं मानने पर नेताओं को कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही 100 करोड़ रुपये के मानहानि की कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:वोटिंग से ऐन पहले महाराष्ट्र के होटलों में करोड़ों रुपये बंटने का आरोप, BJP के विनोद तावड़े घेरे में

विनोद तावड़े के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

इससे पहले 19 नवंबर को महाराष्ट्र के नालासोपारा में बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. इसे लेकर मुंबई के एक होटल में तावड़े को BVA के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. नालासोपारा की सीट से हितेंद्र ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर चुनावी मैदान मे हैं. हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पैसे बांटने के मकसद से 5 करोड़ रुपये लेकर विरार के एक होटल में पहुंचे थे. यहां तावड़े नालासोपारा से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. BVA ने आरोप लगाया कि होटल में वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे.

नकदी मिलने की खबर सामने आते ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीेएम मोदी को घेरते हुए लिखा था, “मोदी जी, ये 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?”

इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी को दो एफआईआर में नामज़द किया गया है. वहीं एक एफआईआर में विनोद तावड़े का नाम है. ये तीनों FIR तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई हैं.

वीडियो: वर्दी फाड़कर फेंकने वाले ASI Vinod Mishra ने क्या वजह बता दी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement