The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp leader sandeep dayma clari...

BJP नेता ने पहले गुरुद्वारों पर घटिया बातें कहीं, फिर सफाई में मस्जिदों पर विवादित टिप्पणी कर दी

राजस्थान में BJP नेता संदीप दायमा ने एक चुनावी रैली के दौरान गुरुद्वारों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. फिर सफाई में मस्जिद और मदरसे घसीट लाए.

Advertisement
bjp leader sandeep dayman clarification on controversial remark for sikh community gurudwara masjid
BJP नेता संदीप दायमा (फोटो- ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
3 नवंबर 2023 (Published: 09:36 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP नेता संदीप दायमा (Sandeep Dayma) अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जमकर विरोध हुआ तो संदीप दायमा ने माफी मांगते हुए एक और विवादित बात बोल दी. मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है.

संदीप दायमा राजस्थान की तिजारा विधानसभा से BJP के पूर्व प्रत्याशी हैं. इस बार BJP ने सीट से बाबा बालक नाथ को उतारा है. एक नवंबर को उनके नामांकन के दौरान आयोजित चुनावी सभा में ही संदीप दायमा ने विवादित टिप्पणी की. बोले,

जिस तरह तिजारा में गुरद्वारे बनाकर छोड़ दिए, ये आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएंगे. हमारा फर्ज बनता है कि इसे जड़ से उखाड़ कर फेंक दें.

तिजारा समेत पूरे अलवर जिले में सिख समाज के लोगों ने BJP नेता के बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त की. भड़के लोगों ने अलवर में संदीप दायमा के पुतले पर जूते मारे, फिर उसे जलाया. संदीप दायमा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके बाद, संदीप दायमा ने माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया. बोले,

मैंने आज चुनावी भाषण में मस्जिद-मदरसे की जगह गुरुद्वारे साहेब के बारे में कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं सिख समाज से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं. मुझे नहीं पता मुझसे कैसे गलती हुई है. ऐसा सिख समाज जिसने हिंदू धर्म और सनातन की हमेशा रक्षा की हो, मैं सोच भी नहीं सकता कि उसको लेकर मैं ऐसी गलती कर सकता हूं. मैं गुरुद्वारे जाकर अपनी इस गलती का पश्चाताप करूंगा.

ये भी पढ़ें- 'यूपी-बिहार वालों को दिल्ली से भगाओ', BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने ये कब कहा?

माफी वाले बयान को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ट्वीट किया है. लिखा,

उन्हें इस बयान पर भी शर्म आनी चाहिए क्योंकि मुसलमानों के धार्मिक स्थलों के खिलाफ बोलना गुरुद्वारों जितना ही निंदनीय है.

इस बीच चुनाव आयोग ने संदीप दायमा को नोटिस भी भेजा है. उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है.

वीडियो: बिहार मिनिस्टर ने रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, BJP ने घेर लिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement