The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp jairam thakur samosa party...

CM सुक्खू के लिए आए समोसों पर मचा था बवाल, अब हिमाचल के पूर्व CM ने समोसा पार्टी रख दी!

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू CID के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, CM के नाश्ते के लिए शिमला के लक्कड़ बाजार के होटल रेडिसन ब्लू से तीन डिब्बे लाए गए थे लेकिन...

Advertisement
bjp jairam thakur samosa party with party workers cm sukhvinder singh sukhu alleged cid probe
BJP की समोसा पार्टा (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
9 नवंबर 2024 (Published: 08:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश में समोसों की कथित CID जांच वाले मामले में BJP ने फिर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरा है (Himachal CM Samosa BJP). CM का मजाक उड़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने BJP कार्यकर्ताओं के लिए एक समोसा पार्टी रख दी. मामले को लेकर BJP ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस को केवल 'मुख्यमंत्री' के समोसे की चिंता है ना कि राज्य के विकास की.

8 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर एक वीडियो में समोसे का आनंद लेते और BJP कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते नजर आए.

क्या है मामला?

दरअसल, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू CID के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, CM के नाश्ते के लिए शिमला के लक्कड़ बाजार के होटल रेडिसन ब्लू से तीन डिब्बे लाए गए थे. लेकिन ये डिब्बे CM के बजाए उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिए गए. इसके बाद कथित तौर पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में जांच बिठा दी.

हालांकि, अधिकारियों ने आरोपों को खारिज किया है. कहा कि मामले की कोई आधिकारिक जांच नहीं की गई और ये एक आंतरिक मामला है जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश CID के महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने कहा कि ये एक साधारण मामला था जहां कुछ अधिकारी चाय पीने के लिए इकट्ठा हुए और सोचने लगे कि कार्यक्रम के लिए मंगाए गए नाश्ते के डिब्बे कहां हैं. बोले कि कोई जांच शुरू नहीं की गई थी और जो कुछ हुआ वो ये पता लगाने के लिए किया गया कि समोसे के डब्बों का क्या हुआ था.

ये भी पढ़ें- CM सुक्खू को नहीं मिले समोसे, CID ने जांच तो बिठाई ही, सरकार विरोधी कदम भी बता दिया

मामले में CM का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि CID समोसे गायब होने की नहीं बल्कि किसी और मामले की जांच कर रही है. साफ किया कि जांच अधिकारियों के दुर्व्यवहार का पता लगाने के लिए थी. CM सुक्खू ने इस मुद्दे पर BJP के हमले को ‘बचकाना’ करार दिया और पार्टी पर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाया.

वीडियो: क्या है Himachal का 'समोसा विवाद'? आखिर किसने खाए समोसे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement